विधानसभा पहुंचे बसपा के निलंबित सदस्य भी किसान कानून के विरोध में

विधानसभा पहुंचे बसपा के निलंबित सदस्य भी किसान कानून के विरोध में

विधानसभा पहुंचे बसपा के निलंबित सदस्य भी किसान कानून के विरोध में
Modified Date: November 29, 2022 / 08:49 pm IST
Published Date: February 18, 2021 5:32 am IST

लखनऊ, 18 फरवरी (भाषा) विधानमंडल के बजट सत्र की शुरुआत के पहले दिन बृहस्पतिवार को सुबह बहुजन समाज पार्टी के निलंबित सदस्य विधान भवन पहुंचे।

निलंबित सदस्य हरगोविंद भार्गव ने बताया, ‘‘हम किसान कानूनों और उत्तर प्रदेश की बदहाल क़ानून व्यवस्था के ख़िलाफ़ सदन में आए हैं, हम सरकार के विरोध में खड़े हैं। हमारी पार्टी ने अपनी नीतियों को भाजपा के पक्ष में रखा है लेकिन हम भाजपा के विरोध में हैं।’’

बसपा के निलंबित सदस्य असलम राइनी ने कहा, ‘‘विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर हम लोग अलग बैठने की माँग करेंगे।’’

 ⁠

उल्लेखनीय है कि बसपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बसपा के सात सदस्यों को राज्य सभा चुनाव के दौरान निलंबित कर दिया था।।

भाषा आनंद जफर मानसी

मानसी


लेखक के बारे में