निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने पूछताछ के लिए EOW दफ्तर आने से किया मना, गिरफ्तारी का भय

निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने पूछताछ के लिए EOW दफ्तर आने से किया मना, गिरफ्तारी का भय

  •  
  • Publish Date - July 17, 2019 / 05:16 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

रायपुर। टेप कांड केस में आरोपी बनाए गए निलंबित डीजी मुकेश गुप्ता ने पूछताछ के लिए EOW दफ्तर आने से मना किया है। उन्होंने ईओडब्ल्यू को चिट्ठी लिखकर जानकारी दी है। जांच के दौरान पूछताछ के लिए उन्होंने ईओडब्ल्यू के दफ्तर आने से इनकार कर दिया है। चिट्ठी में उन्होंने गिरफ्तारी की आशंका जताते हुए पूछताछ के लिए ईओडब्ल्यू के दफ्तर नहीं आने की सूचना दी है।

पढ़ें- गुरू प्रकाश मुनि का धरना समाप्त, सीएम बघेल की माता के दशगात्र कार्यक्रम को बताया वजह

बता दें गुप्ता के खिलाफ साडा मामले में दुर्ग पुलिस ने उनके खिलाफ केस दर्ज किया है। उन्हें इसी मामले में गिरफ्तार किए जाने का डर है। पुलिस विभाग में चर्चा है कि गुप्ता अभी दिल्ली में हैं। खबर है कि दुर्ग पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने का दो-तीन बार प्रयास कर चुकी है। लेकिन वे हाथ नहीं आए। गुप्ता को भी इसकी भनक लग गई है। अब उन्होंने ईओडब्लू में 18 जुलाई को होने वाली पेशी में आने से मना कर दिया है। पिछली दो पेशी में वे पारिवारिक कारणों का हवाला देते हुए हाजिर नहीं हुए थे।

पढ़ें- कुलभूषण जाधव मामले में आईसीजे का फैसला आज, सुनवाई औ..

अस्पताल में तंत्र मंत्र

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/Q18SzQW11OI” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>