स्वाइन फ्लू का कहर, दुर्ग जिले में दस लोगों की मौत, 53 संभावित मरीज मिले

स्वाइन फ्लू का कहर, दुर्ग जिले में दस लोगों की मौत, 53 संभावित मरीज मिले

  •  
  • Publish Date - February 27, 2019 / 04:10 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:28 PM IST

दुर्ग। स्वाइन फ्लू का खौफ लोगों के सिर पर मौत बनकर मंडरा रहा है। दुर्ग जिले में ही अब तक दस लोगों की मौत स्वाइन फ्लू की वजह से हो चुकी है। लेकिन स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इसे लेकर लापरवाह बना हुआ है। स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम का अमला अब भी लोगों को सावधान रहने की सलाह और अलर्ट दे रहा है।

पढ़ें-बजट सत्र का 14 वां दिन, विपक्ष आज कई अहम मुद्दों को.

CHMO के अनुसार जिले में अब तक स्वाइन फ्लू के 53 संभावित मरीज मिले हैं, जिनमें से सात लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव है। इनका इलाज शहर के निजी अस्पतालों में किया जा रहा है। जबकि चार लोगों की मौत हो चुकी है। दुर्भाग्य ये है कि स्वाइन फ्लू की जांच यहां नहीं होती, लिहाजा जब तक मुंबई से लैब की रिपोर्ट आती है, मरीजों की मौत हो चुकी होती है। स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि शहर के निजी अस्पतालों में आईसोशन वार्ड बनाए गए हैं, वहीं भिलाई नगर निगम लोगों को हाथ मिलाने और बाहर से आने वाले लोगों से दूर रहने की सलाह दे रहा है।