7वें वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

7वें वेतनमान की मांग को लेकर शिक्षकों का विरोध प्रदर्शन

  •  
  • Publish Date - September 5, 2017 / 06:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

 

आज शिक्षक दिवस है. पूरे देश में जब गुरूओं को ईश्वर समान बता कर उनकी महिमा बताई जा रही है, तब छत्तीसगढ़ के शिक्षक इस दिवस का बहिष्कार कर रहे है. उनके बहिष्कार की गूंज प्रदेश में ही नहीं बल्कि देश की राजधानी दिल्ली के जंतर मंतर पर भी सुनाई देगी. शिक्षक दिवस पर विरोध जताने में स्कूल के शिक्षक से लेकर कॉलेज और विश्वविद्यायल के प्रोफेसर तक शामिल हैं. दरअसल, कॉलेज और विश्वविद्यायल के शिक्षक सातवें वेतनमान की घोषणा नहीं होने से शिक्षक दिवस का बहिष्कार कर रहे  हैं । AIFUTCO के आह्वान पर पूरे देश में शिक्षक प्रदर्शन, जेल भरो आंदोलन के जरिए विरोध करेंगे. छत्तीसगढ़ में शिक्षक कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर विरोध जताएंगे. उधर, शिक्षाकर्मी भी विरोध में उतरे हुए हैं। नवीन शिक्षाकर्मी संघ तो दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर इसका विरोध करेगा। वहीं, संजय शर्मा के संघ ने संविलियन, सातवें वेतनमान जैसी मांगों के साथ पूरे प्रदेश में शिक्षक क्रांति दिवस मनाएंगे ।