पिता की डांट से नाराज किशोर ने खुदकुशी की

पिता की डांट से नाराज किशोर ने खुदकुशी की

पिता की डांट से नाराज किशोर ने खुदकुशी की
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: February 28, 2021 9:51 am IST

भदोही (उप्र) 28 फरवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के गोपीगंज थाना इलाके में पिता की डांट से नाराज़ 16 साल के किशोर ने कथित रूप से फांसी लगा कर खुदकुशी कर ली।

पुलिस ने रविवार को बताया कि किशोर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कस्बा चौकी प्रभारी गुरु ज्ञान पटेल ने बताया कि माधोरामपुर गांव निवासी विशाल पाठक के पुत्र सूरज पाठक ने छठी कक्षा के बाद पढ़ाई छोड़ दी थी जिससे उसका पिता और परिवार नाराज़ रहता था।

 ⁠

उन्होंने बताया शनिवार देर रात सूरज बाहर से घूम फिर कर घर लौटा तो पिता ने उसे डांट दिया। आज सुबह जब अपने काम में सब व्यस्त थे तभी सूरज को घर में फांसी लगाकर लटकता देख उसे सामुदायिक स्वास्‍थ्य केंद्र ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

गुरु ज्ञान पटेल ने बताया कि विशाल के दो बेटे थे जिसमें से एक ने छह महीने पहले ख़ुदकुशी कर ली थी जबकि सूरज की मौत के बाद उसके घर में अब एक मात्र पैर से विकलांग बेटी ही बची है।

भाषा सं आनन्‍द नोमान

नोमान


लेखक के बारे में