बीजेपी ने खत्म की उम्र की सीमा, चुनाव लड़ने पर बोले गौर-‘एक बार और बाबूलाल गौर’

बीजेपी ने खत्म की उम्र की सीमा, चुनाव लड़ने पर बोले गौर-'एक बार और बाबूलाल गौर'

  •  
  • Publish Date - March 10, 2019 / 07:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:13 PM IST

भोपाल। लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने उम्र की सीमा को खत्म कर दिया है। जिससे की अब 75 साल से ज्यादा की उम्र के नेता भी लोकसभा चुनाव में किस्मत आजमा सकेंगे। इस पर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री बाबू लाल गौर का कहना है कि बीजेपी ने यह फैसला उन्ही के कारण लिया है।

पढ़ें- झुंड से भटके बंदर के बच्चे को पाल रही कुतिया, मां समझ पीठ पर चिपका …

गौर ने साफ कहा कि उम्र में क्या रखा है दिल जवान होना चाहिए। उम्र किसी भी व्यक्ति की क्षमता, योग्यता को समझने का पैमाना नहीं है। वहीं गौर ने एक बार फिर लोकसभा में दावेदारी पर कहा की। पीएम मोदी ने कहा था ‘एक बार और बाबूलाल गौर’

पढ़ें-पुलिस ने किया कमलजीत सिंह कौर का सम्मान, बीच सड़क लुटेरों को बहादुरी से पकड़ा था

लोकसभा चुनाव में बढ़ती चुनौती को देखते हुए अब बीजेपी बुजुर्ग नेताओं को उम्मीदवार बनाने के अपने कड़े नियमों को ढील देने की तैयारी में है। अब पार्टी खुद ऐसे नेताओं का टिकट काटने की बजाय इन उम्मीदवारों पर ही फैसला छोड़ सकती है। अगर इनमें से कुछ उम्मीदवार चुनाव लड़ना चाहते हैं और पार्टी को लगता है कि वे चुनाव में जीत हासिल कर सकते हैं, तो उनकी उम्र टिकट की राह में रोड़ा नहीं बनेगी।