IBC24 की खबर का असर, EOW करेगा अमानक चावल बांटने की जांच, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

IBC24 की खबर का असर, EOW करेगा अमानक चावल बांटने की जांच, सीएम शिवराज ने दिए निर्देश

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 10:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में अमानक चावल बांटे जाने के मामले में IBC24 की खबर का बड़ा असर हुआ है। जानवरों का चावल गरीबों को बांटे जाने की शिकायत मिलने पर IBC24 ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था।

पढ़ें- हनीट्रैप की आरोपी की जेल से वायरल हुई तस्वीर, महिला वार्ड से बड़ी मा.

इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जिला प्रबंधक के साथ कुछ अफसरों को तत्काल सस्पेंड किया गया। इसके साथ ही इस पूरे मामले की जांच अब ईओडब्ल्यू को सौंपा गया है। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इसके निर्देश दिए हैं। 

पढ़ें- प्रदेश में आज कोरोना के 1424 मरीज आए सामने, 27 लोगों की मौत, 14337 

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में जानवरों का चावल गरीबों को खिलाने के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई। सभी 18 राइस मिलों को भीा सील कर दिया गया है।

पढ़ें- प्रदेश में आज कोरोना के 1424 मरीज आए सामने, 27 लोगों की मौत, 14337 हुई एक्टिव मरीजों की संख्या

मामले में नागरिक आपूर्ति निगम के प्रबंधक और दो क्वॉलिटी इंस्पेक्टर को भी निलंबित किया गया है। विभाग की सांठगांठ अमानक चावल की सप्लाई की जा रही थी। भारत सरकार की रिपोर्ट के बाद सरकार ने ये बड़ा एक्शन लिया गया है। कलेक्टर के मुताबिक दोषी राइस मिल संचालकों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।