ठेकेदार के वाहन से आठ लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हुए

ठेकेदार के वाहन से आठ लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हुए

ठेकेदार के वाहन से आठ लाख रुपये लेकर बदमाश फरार हुए
Modified Date: November 29, 2022 / 07:58 pm IST
Published Date: July 14, 2021 10:53 am IST

मुजफ्फरपुर, 14 जुलाई (भाषा) बिहार के मुजफ्फरपुर जिला के सदर थाना अंतर्गत भगवानपुर रोड स्थित धर्म कांटा के पास एक मोटरसाइकिल पर सवार दो अपराधी बुधवार को एक ठेकेदार के वाहन से आठ लाख रुपये लेकर फरार हो गए।

पुलिस उपाधीक्षक (नगर) राम नरेश पासवान ने बताया कि पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पीड़ित ठेकेदार अशोक सिंह जिन्होंने इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है, ने बताया कि वह सड़क निर्माण का काम करा रहे हैं, इसके लिए उनकी पत्नी ने रेड क्रॉस स्थित एसबीआई की एक शाखा से आठ लाख रूपये निकाले थे।

उन्होंने बताया कि वे बोलेरो वाहन से अपने गांव लौट रहे थे इसी बीच भगवानपुर रोड स्थित एक धर्म कांटा के पास वाहन रोककर अपने चालक को आम खरीदने के लिए भेजा। अशोक ने बताया कि एक मोटरसाइकिल पर सवार दो युवक उनके वाहन के समीप पहुंचे और उन्हें एक मोहल्ले का पता पूछने के दौरान उनके वाहन जिसकी खिड़की खुली थी, से राशि भरा थैला निकाल कर फरार हो गए।

 ⁠

भाषा स. अनवर धीरज

धीरज


लेखक के बारे में