इन चोरों का भी जवाब नहीं, कलेक्टर के घर चोरी की और समान सहित हवाई जहाज से भागे कलकत्ता, एयरपोर्ट में गिरफ्तार
इन चोरों का भी जवाब नहीं, कलेक्टर के घर चोरी की और समान सहित हवाई जहाज से भागे कलकत्ता, एयरपोर्ट में गिरफ्तार
रायपुर। राजधानी रायपुर में बेमेंतरा कलेक्टर के सरकारी आवास में हुई चोरी समेत 2 चोरियों का खुलासा करते हुए पुलिस ने 2 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी का माल जब्त किया है। पुलिस ने पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि 29 अक्टूबर को शांतिनगर स्थित बेमेतरा कलेक्टर के सरकारी आवास में चोरों ने धावा बोलकर नगदी समेत करीब 7 लाख का सामान पर हाथ साफ कर दिया था।
यह भी पढ़ें —मध्यप्रदेश में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, आईएएस अधिकारियों के कार्यक्षेत्र में हुआ बदलाव…देखिए
इतना ही नही दोनों शातिर चोरों ने कलेक्टर के घर चोरी करने के बाद शांतिनगर में रहने वाले नगर निगम रायपुर में सब इंजीनियर अक्षय भारद्वाज के सूने घर पर भी धावा बोलकर लाखों का माल ले उडे थे। जिसके बाद दोनों शातिर चोर अखिलेश बंगोलिया और ओमप्रकाश यादव हवाई जहाज से कलकत्ता भाग गये थे। शातिर चोर अखिलेश बंगोलिया अपनी गर्लफ्रेंड को भी अपने साथ कलकत्ता लेकर रवाना हो गये थे।
यह भी पढ़ें — भाजपा विधायक की सदस्यता खत्म, पवई विधानसभा सीट रिक्त घोषित, विधायक को कोर्ट ने दो साल की सुनाई है सजा
सिविल लाइन थाना पुलिस ने आसपास के ATM और स्मार्ट सिटी योजना के तहत लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला तो फाफाडीह और एयरपोर्ट के सीसीटीवी कैमरो में आरोपियो की तस्वीर कैद हुई साथ ही आरोपियों के द्वारा बनवाये एयरटिकिट की जानकारी मिलते ही रायपुर के एसएसपी आऱिफ शेख ने कलकत्ता पुलिस कमीश्नर से बातकर आरोपियों की तस्वीरें और पूरी जानकारी वाट्सऐप के माध्यम से भेजी तो कलकत्ता पुलिस हरकत में आई और दोनों शातिर चोरों को एयरपोर्ट पर ही धर दबोचा।
यह भी पढ़ें — 14 साल की बच्ची से 27 साल के युवक के शादी की तैयारी, अचानक मंडप में पहुंच गए महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी और फिर…
गौरतलब है कि दोनों शातिर चोर वन विभाग में दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी है। फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों को ट्राजिट रिमांड पर लेकर रायपुर पहुंची है और कोर्ट में पेशकर 5 नवबंर तक पुलिस रिमांड पर लेकर पूछताछ में जुटी है।
<iframe width=”892″ height=”502″ src=”https://www.youtube.com/embed/5-dvXgSwP44″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>

Facebook



