अदालत में पेश किए गए तीन आरोपियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि : कचहरी 48 घंटे के लिए बंद

अदालत में पेश किए गए तीन आरोपियों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि : कचहरी 48 घंटे के लिए बंद

  •  
  • Publish Date - January 21, 2021 / 09:56 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:09 PM IST

शाहजहांपुर (उप्र), 21 जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में पुलिस द्वारा एक मामले में गिरफ्तार किए गए तीन आरोपियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाए जाने के बाद कचहरी को 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

जेल अधीक्षक राकेश कुमार ने बृहस्पतिवार को बताया कि जिले के निगोही, सिधौली तथा कोतवाली क्षेत्र से विभिन्न मामलों में पकड़े गए आरोपियों को बुधवार को अदालत में पेश किया गया था, जिसके बाद उन्हें अदालत के आदेश पर जेल भेजा गया।

उन्होंने बताया कि जेल में प्रवेश से पूर्व ही कोविड-19 संक्रमण की जांच करने पर तीन आरोपियों में संक्रमण पाया गया इसके बाद उन्हें राजकीय मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है।

वहीं, सेंट्रल बार एसोसिएशन के महासचिव अनीश त्रिवेदी ने बताया कि कचहरी में कोरोना वायरस संक्रमित आरोपियों के आने के चलते अदालत 48 घंटे के लिए बंद कर दिया गया है।

उधर, राजकीय मेडिकल कॉलेज की जनसंपर्क अधिकारी डॉक्टर पूजा पांडेय त्रिपाठी ने बताया कि तीन आरोपियों में कोरोना वायरस संक्रमण पाया गया, जिसके बाद उन्हें कोरोना वार्ड में भर्ती करके उनका इलाज किया जा रहा है।

भाषा सं सलीम अमित

अमित