15000 की स्कूटी पर 23000 का चालान, ट्रैफिक नियम का पालन न करना पड़ गया भारी

15000 की स्कूटी पर 23000 का चालान, ट्रैफिक नियम का पालन न करना पड़ गया भारी

  •  
  • Publish Date - September 3, 2019 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:47 PM IST

नई दिल्ली: देश की मोदी सरकार ने 1 सितंबर से ट्रैफिक नियमों में बदलाव करते नया ट्रैफिक नियम लागू करने का फैसला लिया है। मोदी सरकार के इस फैसले का देश की कई राज्यों की सरकारें विरोध कर रही है। इसी बीच खबर आ रही है कि गुरुग्राम में दिल्ली के एक शख्स का ट्रैफिक पुलिस ने 23000 रुपये का चालान काटा है। लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि जिस स्कूटी का चालान काटा गया है, उसकी कीमत ही 15 हजार है।

Read More: पुलिस महकमे में बंपर तबादले, राज्य पुलिस सेवा के 6 अधिकारियों का ट्रांसफर

दिल्ली निवासी दिनेश मदान 2 सितंबर को अपने निजी कार्य से जा रहे थे। इसी दौरान गुरूग्राम के पास टैफिक पुलिस ने उनकी गाड़ी रोक ली। इस दौरान ट्रैफिक पुलिस ने दिनेश मदान पर अलग-अलग नियमों के तहत 23 हजार रूपए का चालान किया।

Read More: मंत्री उमंग सिंघार के समर्थन में उतरे अरूण यादव, कहा- मंत्री बनने के बाद कोई नहीं सुन रहा कार्यकर्ताओं की बात

इन नियमों के तहत किया गया चालान
बिना ड्राइविंग लाइसेंस- 5000 रूपए
बिना रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट- 5000 रूपए
बिना थर्ड पार्टी इंश्योरेंस- 2000 रूपए
एयर पॉल्युशन स्टैंडर्ड्स का उल्लंघन- 10000 रूपए
बिना हेलमेट- 1000 रूपए

Read More: एक हजार से अधिक अवैध प्लाट बेचने वाला भूमाफिया गिरफ्तार, सैकड़ों लोगों को लगाया चूना, पुलिस ने गुजरात से दबोचा

वहीं, दूसरी ओर दिनेश मदान ने कहा है कि ट्रैफि पुलिस ने मुझे रोकते ही पहले डॉक्यूमेंट के बदले मेरे वाहन की चाबी मांगी, लेकिन मैने मना कर दी। इसके बाद मैने वॉट्सएप पर रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट की कॉपी मंगाई, लेकिन पुलिस ने मेरी बात नहीं सुनी और मेरी गाड़ी को चालान करते हुए सीज कर लिया। दिनेश का कहना है कि जुर्माने की राशि कम हो सकती थी अगर पुलिस ने कुछ देर इंतजार कर लिया होता। मैं चाहता हूं कि जुर्माना कम किया जाए। आगे से मैं सारे डॉक्युमेंट हमेशा साथ लेकर चलूंगा।

Read More: इस सरकार ने कैबिनेट बैठक में पास किया ये अहम प्रस्ताव, जम्मू-कश्मीर में रिजॉर्ट बनाने खरीदेगी जमीन

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/_6IqtxuFfj8″ frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>