प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अब जिलों में जाकर लेंगे व्यवहारिक प्रशिक्षण

प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित, अब जिलों में जाकर लेंगे व्यवहारिक प्रशिक्षण

  •  
  • Publish Date - September 3, 2020 / 08:36 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

रायपुर, छत्तीासगढ़। प्रदेश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना महामारी के मद्देनजर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। प्रशिक्षु डीएसपी की ट्रेनिंग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है।

पढ़ें- जवानों और वीआईपी को निशाना बनाने का नक्सली मंसूबा नाकाम, स्मॉल एक्श…

पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद प्रशिक्षण रद्द किया गया है। इसके साथ ही अब इन्हें जिलों में जाकर व्यवहारिक ट्रेनिंग लेने के निर्देश दिए गए हैं। 

पढ़ें- राजधानी के 9 ब्लैक स्पॉट को तत्काल सुधारने के निर्देश, पंडरी, गंज ब…

बता दें छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश में आज कुल 2269 नए मामले सामने आए हैं और 653 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। वहीं आज 12 और कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।