त्रिपुरा जीत पर रमन ने भरी हुंकार, कहा- छग में 65+ का लक्ष्य पूरा होगा

त्रिपुरा जीत पर रमन ने भरी हुंकार, कहा- छग में 65+ का लक्ष्य पूरा होगा

  •  
  • Publish Date - March 3, 2018 / 11:26 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:16 PM IST

रायपुर। देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों के विधानसभा चुनावों में त्रिपुरा और नागालैंड में बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है. त्रिपुरा में बीजेपी की आंधी में लेफ्ट के 25 साल का किला ढह गया है. बीजेपी के इस जीत पर सीएम रमन सिंह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और कार्यकर्ताओं को बधाई दी है साथ ही कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा है. 

ये भी पढ़ें- त्रिपुरा, नागालैंड में खिला कमल तो कांग्रेस के कब्जे में मेघालय

  

 

रमन सिंह ने कहा कांग्रेस विलुप्ति की कगार पर आगे बढ़ रही हैं. बीजेपी की जीत का बखान करते हुए उन्होंने बताया कि तीन सालों में बीजेपी 14 राज्यों में अपने दम पर सरकार बनाई है. देश के 70% जगहों पर बीजेपी काबिज है जबकि कांग्रेस केवल 7% पर ही सिमट कर रह गई है. 

  

 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़ और तेलंगाना पुलिस की ज्वाइंट एक्शन टीम ने 10 नक्सलियों को किया ढेर

सीएम रमन ने आगामी कर्नाटक चुनावों में भी बहुमत के साथ जीत का दावा किया है. तो वहीं छत्तीसगढ़ में भी 65+ का लक्ष्य पूरा करने का दम भरा है. त्रिपुरा में बीजेपी को मिली जीत के बाद रविवार को रायपुर में बीजेपी ने विजय जुलूस निकालने का ऐलान किया है.

 

 

वेब डेस्क,IBC24