battery saver trick
नई दिल्ली: अगर आप भी मोबाइल को बार बार चार्ज करके परेशान हो गए हो तो ये खबर आपके लिए है। आज आपको ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको बार बार चार्ज करने का झंझट खत्म हो जाएगा।
दरअसल, कई बार ऐसा होता है कि हम कही जाते हैं तो हमारे मोबाइल की बैटरी उतर जाती है ज्यादा देर तक मोबाइल इस्तेमाल करने पर बैटरी लोव हो जाता है। ऐसे में हम परेशान हो जाते हैं। ऐसे में हमे बार बार मोबाइल को चार्ज करना पड़ता है। लेकिन क्या आपको पता है हमारे मोबाइल पर एक ऐसी सेटिंग छुपी हुई है। जो फोन की बैटरी लाइफ को बढ़ा सकती है।
एक्सट्रीम बैटरी सेवर के साथ, आपका फोन ज्यादातर ऐप्स को रोक देगा और कई फीचर्स को बंद कर देगा और प्रोसेस को स्लो कर देगा। हालांकि, यह आपके फोन, मैसेज, वॉच और सेटिंग्स ऐप्स जैसे जरूरी सिस्टम फीचर्स को बंद नहीं करेगा।
एक ऑफिशियल गूगल मेमो में, टेक दिग्गज ने लिखा है कि यह “आपके फोन को 72 घंटे तक चलने में मदद कर सकता है”। यह सामान्य 24 घंटों के बिल्कुल विपरीत है जिसकी आप अपेक्षा कर सकते हैं।