ट्रक ने हिना कांवरे की फॉलो कार को टक्कर मारी, एसआई सहित चार लोगों की मौत

ट्रक ने हिना कांवरे की फॉलो कार को टक्कर मारी, एसआई सहित चार लोगों की मौत

  •  
  • Publish Date - January 14, 2019 / 04:33 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:46 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा की उपाध्यक्ष और बालाघाट जिले के लांजी से विधायक हिना कांवरे एक सड़क हादसे में बाल-बाल बचीं। हादसे के दौरान सब इंस्पेक्टर समेत चार लोगों की मौत हो गयी। जबकि एक आरक्षक गंभीर रूप से घायल है। जिसे इलाज के लिये नागपुर रेफर किया गया है।

पढ़ें-बाघों के बीच फंसे वनकर्मी,सुझबुझ से बचाई अपनी जान

हिना कांवरे रविवार देर अपने गांव किरनापुर में आयोजित समारोह में शामिल होकर लौट रही थीं। इसी दौरान गोंदिया रोड पर बालाघाट से 12 किलोमीटर दूर साले टेका गांव के पास एक बड़े ट्राले ने विधानसभा उपाध्यक्ष की फॉलो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हिना कांवरे की कार फॉलो वाहन के आगे आगे थी जिसे चालक ने बड़ी सावधानी से बचाते हुए आगे निकाला। लेकिन ट्राले ने पीछे से आ रही फॉलो कार को जोरदार टक्कर मारी। जिससे SI हर्षवर्धन सोलंकी, प्रधान आरक्षक हामिद शेख, आरक्षक राहुल कोलार और ड्राइवर सचिन की मौत हो गयी। आपको बता दें कि हाल ही में हिना कांवरे मप्र विधानसभा की उपाध्यक्ष चुनी गयी हैं।