सिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री,कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता से हुए नाराज़

सिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री,कार्यकर्ताओं की अनुशासनहीनता से हुए नाराज़

  •  
  • Publish Date - January 17, 2019 / 11:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

बिलासपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव गुरूवार की दोपहर बिलासपुर के सिम्स का निरीक्षण करने पहुंचे, लेकिन यहां पहले से मौजूद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की भीड़ और उनके द्वारा की जा रही धक्का मुक्की को देखते हुए टीएस सिंहदेव नाराज होकर निरीक्षण किये बगैर ही वापस लौट गए।

ये भी पढ़ें –राजधानी के 30 हुक्का बार में पुलिस की दबिश,नाबा.

टीएस सिंहदेव ने कार्यकर्ताओँ को समझाइस देते हुए कहा कि ऐसी अनुशासनहीनता होती रही तो फिर विकास कार्यों का जायजा कैसे लेंगे।.टीएस सिंहदेव ने बाद में सिम्स का निरीक्षण करने की बात कही.इस दौरान टीएस सिंहदेव ने कहा है कि छत्तीसगढ़ में 400 डाक्टरों की भर्ती प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और इनकी पोस्टिंग जल्दी ही की जाएगी। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा है कि सिम्स में एमसीआई के मानकों के अनुसार आधुनिक मशीनें छः सप्ताह के भीतर लग जाएंगी।स्वास्थ्य मंत्री ने पुरानी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि छः साल से डाक्टरों की प्रमोशन की फाइल लटकी हुयी है और इसी वजह से नए डाक्टरों की भर्ती नहीं हो पा रही है, इसलिए कांग्रेस सरकार जल्द ही प्रमोशन के काम पूरे करेगी।