छोटे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

छोटे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत

छोटे ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो चचेरे भाइयों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:42 pm IST
Published Date: April 24, 2021 12:24 pm IST

भदोही (उप्र) 24 अप्रैल (भाषा) वाराणसी जिले के कपसेठी इलाके में शनिवार को बारात से वापस लौट रहे दो चचेरे भाइयों की मोटरसाइकिल को सामने से आ रहे तेज रफ्तार छोटे ट्रक ने टक्कर मार दी जिसके बाद दोनों की मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार यह घटना सुबह नौ बजे उस वक़्त हुई जब भदोही जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के खानपुर गाँव के अजय बिन्द (21) और उसके चचेरा भाई संदीप बिन्द (26) अपनी बुआ के लड़के की बारात में शामिल होकर वाराणसी जिले के मिर्जामुराद से बाइक से वापस लौट रहे थे।

पुलिस के अनुसार वाराणसी जिले के कपसेठी -बाबतपुर मार्ग पर सामने से आ रहे एक छोटे ट्रक ने सीधे टक्कर मार दी ,जिससे दोनों घायल हो गये। लगभग एक घंटे तक कथित रूप से उपचार की कोई व्यवस्था नहीं होने पर दोनों की मौत हो गई।

 ⁠

दूल्हा -दुल्हन सहित बारातियों द्वारा सड़क जाम किये जाने की सूचना पर भदोही की चौरी थाना और वाराणसी की कपसेठी थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जाम ख़त्म कराया। पुलिस दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए ले गयी। उसने छोटे ट्रक को कब्ज़े में लेकर मामला दर्ज कर लिया है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में