बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत

बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत

बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 07:50 pm IST
Published Date: June 27, 2021 6:53 am IST

बहराइच ( उप्र) 27 जून ( भाषा) बहराइच जिले के थाना फखरपुर क्षेत्र में शनिवार रात बिजली की तार की चपेट में आने से दो किशोरों की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक सुजाता सिंह ने रविवार को संवाददाताओं से बातचीत में बताया कि फखरपुर थाना क्षेत्र के मुड़का गांव में बीती रात करीब 8 बजे अनिल कुमार (17) व शिवबालक (16) गांव के बाहर शौच के लिए खेत गए थे। रास्ते में अचानक हाइटेंशन (उच्च क्षमता) बिजली की तार गिरने से वो इसकी चपेट में आ गए और दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

एसपी ने बताया कि रात में शौच के लिए घर से निकले दोनों किशोर वापस नहीं लौटे तो घर वालों ने उनकी तलाश शुरू की। लेकिन रात में उनका पता नहीं चल पाया जिसके बाद फिर सुबह ग्रामीणों ने उन्हें खोजना शुरू किया तो दोनों के शव खेत से बरामद हुए।

 ⁠

सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द शोभना स्नेहा

स्नेहा


लेखक के बारे में