ठाणे में दोस्त से तीन लाख रुपये की ठगी के आरोप में दो महिलाओं पर मामला दर्ज

ठाणे में दोस्त से तीन लाख रुपये की ठगी के आरोप में दो महिलाओं पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - October 17, 2020 / 12:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

अक्टूबर (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में दो महिलाओं पर स्कूल के एक दोस्त से कथित तौर पर तीन लाख रुपये की ठगी करने का मामला दर्ज हुआ है।

शनिवार को नौपदा पुलिस थाने के थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस ने 33 वर्षीय माधुरी सोनार और 36 वर्षीय प्रीति वहालेकर के खिलाफ अपने स्कूल के दोस्त प्रतमेश कदम से तीन लाख रुपये लेने और बाद में नहीं लौटाने के संबंध में मामला दर्ज किया है।

अधिकारी ने बताया कि सोनार दो साल पहले पीड़ित के संपर्क में आई थीं और बाद में दुबई जाने के लिए कर्ज की मांग की।

उन्होंने बताया कि पीड़ित ने सोनार को अन्य आरोपी की मौजूदगी में रुपये दिए जिसके बाद उन्हें एक कंपनी में निवेश करने के लिए शुक्रिया अदा करते हुए एक संदेश मिला। बाद में उन्हें पता चला कि आरोपी ने उन्हें एक ऐसी कंपनी में निवेश करा दिया है जो काम नहीं कर रही और जिसके पास कोई संपत्ति नहीं है। इस कंपनी ने राशि लौटाने से इनकार कर दिया और बाद में आरोपी ने भी रकम लौटाने से इनकार किया।

अधिकारी ने बताया कि अभी इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।

भाषा स्नेहा उमा

उमा