दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में दो मजदूरों की मौत

दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में दो मजदूरों की मौत

दो मोटरसाइकिलों की सीधी भिड़ंत में दो मजदूरों की मौत
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 pm IST
Published Date: October 13, 2020 10:31 am IST

फतेहपुर (उप्र), 13 अक्टूबर (भाषा) जिले में हथगाम थाना क्षेत्र के सेमरा मानापुर गांव के समीप मंगलवार को दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने हुई भिड़ंत में दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी है। इस हादसे में दो अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

हथगाम थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आदित्य सिंह ने बताया, ‘मंगलवार सुबह करीब नौ बजे हुसेनगंज-कड़ा मार्ग में सेमरा मानापुर गांव के समीप दो मोटरसाइकिलों की आमने-सामने भिड़ंत हो गयी, जिससे कसरांव गांव के रहने वाले रामशंकर पासवान (45) और फरीदपुर गांव के मलखान सिंह की मौके पर ही मौत हो गयी है।’

उन्होंने बताया, ‘इस हादसे में पलिया गांव के अखिलेश (28) और सेमरा मानापुर गांव के मुलायम पाल (16) गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिन्हें जिले के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।’

 ⁠

सिंह ने बताया, ‘एक मोटरसाइकिल पर बिना हेलमेट लगाए तीन लोग सवार थे, जबकि घायल अखिलेश अपनी मोटरसाइकिल पर अकेले सवार था। चारों व्यक्ति मजदूरी करते थे। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।’

भाषा सं. जफर नीरज

नीरज


लेखक के बारे में