उप्र: ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य

उप्र: ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य

उप्र: ब्रिटेन से आने वाले सभी लोगों की कोविड-19 जांच अनिवार्य
Modified Date: November 29, 2022 / 08:54 pm IST
Published Date: December 23, 2020 11:30 am IST

लखनऊ, 23 दिसंबर (भाषा) ब्रिटेन में कोरोना वायरस के नए स्वरूप के मद्देनजर उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल में इस देश से आने वाले सभी लोगों के लिए कोविड-19 जांच अनिवार्य करने की घोषणा की है।

राज्य के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद ने बुधवार को बताया कि कुछ देशों में कोरोना का नया स्ट्रेन मिला है जो बहुत तेजी से फैल रहा है।

उन्होंने अपील की कि जो लोग हाल ही में ब्रिटेन से लौट कर आए हैं, वे अपनी कोविड-19 जांच जरूर करा लें और संक्रमित नहीं होने पर भी करीब दस दिन घर में ही पृथक-वास में रहें।

 ⁠

उन्होंने कहा कि जो लोग अन्य यूरोपीय देशों से आए हैं, उन्हें भी कोई लक्षण होने पर अपनी जांच अवश्य करानी चाहिए।

अधिकारी ने कहा कि जो लोग ब्रिटेन से आए हैं उनके लिए जांच कराना अनिवार्य है।

प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश में 1233 नए लोगों में कोविड-19 संक्रमण की पुष्टि हुई है। इस समय प्रदेश में उपचाराधीन मामलों की कुल संख्या 16378 है। इनमें से 7215 घर में ही पृथक-वास में हैं और 1774 निजी अस्पतालों में अपना इलाज करवा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक 553019 लोग पूरी तरह ठीक होकर घर जा चुके हैं। इस समय प्रदेश में संक्रमणमुक्त होने की दर बढ़कर 95.74 हो गई है।

भाषा सलीम शफीक


लेखक के बारे में