उप्र सरकार के एक और मंत्री जय कुमार सिंह “जैकी” कोरोना वायरस से संक्रमित

उप्र सरकार के एक और मंत्री जय कुमार सिंह "जैकी" कोरोना वायरस से संक्रमित

  •  
  • Publish Date - September 11, 2020 / 11:47 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:08 PM IST

लखनऊ, 11 सितंबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के कारागार एवं लोक सेवा प्रबंधन राज्य मंत्री जय कुमार सिंह जैकी कोविड-19 संक्रमित पाये गये है।

जय कुमार सिंह जैकी ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा, ”कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण दिखने पर नौ सितंबर को मैंने अपनी जांच करायी, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है। चिकित्सक के परामर्श के अनुसार मैंने स्वयं को घर में पृथक कर लिया है।”

Read More: मोदी सरकार को राहुल गांधी का दो टूक, कहा- चीन के साथ बातचीत केवल…

उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा, ‘‘मेरा निवेदन है कि पिछले एक सप्ताह के अंदर जो भी लोग मेरे संपर्क में आये है, वे स्वयं को पृथक कर लें और अपनी आवश्यकतानुसार जांच करा लें ।”

Read More: नक्सलियों ने की रेंजर की हत्या, एसपी ने की वारदात की पुष्टि

गौरतलब है कि अब तक उत्तर प्रदेश सरकार के 12 से अधिक मंत्री कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें से दो मंत्रियों कमल रानी वरूण और चेतन चौहान की मृत्यु भी हो चुकी है।

इससे पहले योगी आदित्यनाथ सरकार के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, निवेश एवं निर्यात प्रोत्साहन मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह, ग्राम्य विकास मंत्री राजेंद्र प्रताप सिंह, आयुष मंत्री धर्म पाल सिंह, युवा कल्याण मंत्री उपेंद्र तिवारी, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अतुल गर्ग, जल शक्ति राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख, मुस्लिम वक्फ राज्य मंत्री मोहसिन रजा इस महामारी से संक्रमित हो चुके हैं।

Read More: सोनू सूद ने मरीज के बेटे को दी जानकारी, मुबारक हो! आपके पिता की सर्जरी सफल हुई, कमाल की हुई आज मेरे दिन की शुरुआत

इसके अलावा उप्र औदयोगिक विकास मंत्री सतीश महाना, स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप सिंह, जल शक्ति मंत्री महेंद्र सिंह और कानून मंत्री ब्रजेश पाठक भी कोरोना वायरस संक्रमण का शिकार हो चुके है।

Read More: रिक्शा चालक ने लौटाया सात लाख रुपयों से भरा बैग, कोरोनाकाल में तंगी के बावजूद नहीं छोड़ी ईमानदारी