उप्र: हॉर्न बजाने पर ट्रक चालक की पिटाई, वीडियो वायरल
उप्र: हॉर्न बजाने पर ट्रक चालक की पिटाई, वीडियो वायरल
अलीगढ़ (उप्र), 12 दिसंबर (भाषा) अलीगढ़ जिले से करीब 25 किलोमीटर दूर अकबराबाद कस्बे में एक ट्रक चालक की कुछ युवकों द्वारा पिटाई किए जाने का वीडियो वायरल हुआ है। पुलिस ने इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ शुक्रवार को मुकदमा दर्ज किया है।
वायरल वीडियो के अनुसार, राजमार्ग पर व्यस्त बाजार में कथित तौर पर हॉर्न बजाने पर चालक को ट्रक से खींचकर कुछ लोगों ने सामूहिक रूप से उसकी पिटाई कर दी, जिससे उसकी आंख में चोट आई है।
स्थानीय लोगों ने हमलावरों से चालक को बचाया और उसे उपचार के लिए एक चिकित्सक के पास ले गये।
घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आधा दर्जन लोगों के खिलाफ हमले का मुकदमा दर्ज किया है।
एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि हमलावरों की पहचान के साथ उनकी गिरफ़्तारी की कोशिश की जा रही है।
भाषा सं आनन्द शफीक

Facebook



