18 से कम उम्र वाले भी पहुंचे वैक्सीन सेंटर, अधिकारियों ने जारी किया था टोकन, IBC24 की सूचना पर किया गया रद्द

18 से कम उम्र वाले भी पहुंचे वैक्सीन सेंटर, अधिकारियों ने जारी किया था टोकन, IBC24 की सूचना पर किया गया रद्द

  •  
  • Publish Date - May 9, 2021 / 05:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:50 PM IST

रायपुर, छत्तीसगढ़। 18+ वालों के वैक्सीनेशन के लिए टीाकाकरण केंद्रों में भारी भीड़ उमड़ने लगी है। बीटीआई वैक्सीनेशन सेंटर्स में 18 साल से कम उम्र के दो लोग भी टीका लगाने पहुंचे थे।

पढ़ें- रासायनिक खाद के दामों में इजाफा केंद्र सरकार की ओर से किया गया एक और अन्याय, बढ़ाए गए दाम जल्द लें वापस- सुरेंद्र शर्मा

अधिकारियों की मिलीभगत से दोनों को टोकन भी जारी कर दिया गया। आधार कार्ड में दोनों की उम्र 18 साल से कम दर्ज है। 

पढ़ें- मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा कोविड केयर सेंटर, सांसद राक…

IBC24 की ओर से संज्ञान दिलाने के बाद दोनों का टोकन रद्द किया गया है। वहीं अब इस मामले की लीपापोती भी शुरू हो गई है। आपको बता दें 18+ वालों का वैक्सीनेशन फिर से शुरू होने के बाद केंद्रों में लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी है। 

पढ़ें- विधायक बृहस्पत सिंह की मां का निधन, कोरोना से थीं स…

सेंटर में कम वैक्सीन होने के बाद क्षमता से ज्यादा लोगों के पहुंचने से उन्हें वापस भेजा जा रहा है।