Viral Video of cook running school : रसोइया के स्कूल चलाने का वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों का वेतन रोका गया

Viral Video of cook running school : रसोइया के स्कूल चलाने का वीडियो वायरल, प्रधानाध्यापक समेत शिक्षकों का वेतन रोका गया

  •  
  • Publish Date - July 18, 2021 / 06:03 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

Viral Video of cook running school 

बलिया (उप्र), 18 जुलाई (भाषा) बलिया जिले में एक प्राथमिक विद्यालय का संचालन एक रसोइये द्वारा किये जाने का वीडियो सामने आने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने विद्यालय के प्रधानाध्यापक समेत सभी शिक्षकों का वेतन रोककर मामले की जांच के आदेश दिये हैं।

बलिया जिले में रसड़ा के प्राथमिक विद्यालय मनिहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शनिवार को वायरल हुआ, जिसमें एक रसोइया प्राथमिक विद्यालय का संचालन करती दिखाई दे रही है। वह वीडियो में बच्‍चों को पढ़ने के लिए दिशा-निर्देश देते भी दिख रही है। वह वीडियो में कह रही है कि विद्यालय में प्रधानाध्यापक नहीं आते हैं।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शिवनारायण सिंह ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं और विद्यालय के सभी शिक्षकों और प्रधानाध्यापक का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया है। उन्होंने पत्रकारों को बताया कि मामले की जांच की जा रही है और प्रधानाध्यापक एवं शिक्षकों से एक सप्ताह के अंदर स्पष्टीकरण मांगा गया है। उसके बाद दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं आनन्द सिम्मी

सिम्मी