विजय बघेल ने सादगी से दाखिल किया नामांकन, प्रतिद्वंदी के पैर छूकर लिया जीत का आशीर्वाद.. देखें

विजय बघेल ने सादगी से दाखिल किया नामांकन, प्रतिद्वंदी के पैर छूकर लिया जीत का आशीर्वाद.. देखें

  •  
  • Publish Date - April 3, 2019 / 08:49 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:27 PM IST

दुर्ग। लोकसभा चुनाव के नामांकन के दौरान दुर्ग में अलग नजारा देखने को मिला। भाजपा से लोकसभा प्रत्याशी विजय बघेल ने शोरगुल से अलग शांतिपूर्ण तरीके से अपना नामांकन दाखिल कर अपने प्रतिद्वंदी कांग्रेस प्रत्याशी प्रतिमा चंद्राकर के पैर छूकर जीत का आशीर्वाद लिया। दोनों ही प्रत्याशी नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे।

देखें वीडियो-

पढ़ें- सीएम बघेल से सीधा संवाद, फेसबुक और ट्विटर पर शाम सात बजे ‘भूपेश हाज…

विजय बघेल ने प्रतिमा चंद्राकर को अपनी बड़ी बहन बताकर उनके पैर छुए और उनसे आशीर्वाद लिया। दोनों ने एक दूसरे को शुभकामनाएं देते हुए अपना नामांकन दाखिल किया। विजय बघेल का मानना है कि राजनीति अपनी जगह है और रिश्ते अपने स्थान पर है। इसलिए उन्होंने अपनी बहन से जीत का आशीर्वाद लिया है। बतादें भाजपा प्रत्याशी विजय बघेल के नामांकन के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह, धरमलाल कौशिक मौजूद थे लेकिन इस क्षेत्र से पूर्व प्रत्याशी और भाजपा की राष्ट्रीय महासचिव सरोज पांडेय ने दूरी बना रखी थी।

वहीं रायपुर में भाजपा प्रत्याशी सुनील सोनी ने शक्ति प्रदर्शन के साथ अपना नामांकन दाखिल किया। एकात्म परिसर से वे पूरे लाव-लश्कर के साथ नामांकन भरने निकले। उनके साथ बृजमोहन अग्रवाल, राजेश मूणत के साथ कई वरिष्ठ भाजपाई मौजूद थे। हजारों की तादाद में महिला कार्यकर्ताएं भी सुनील सोनी के साथ मौजूद थीं।