विकास यात्रा के दौरान रमन के ठिठके कदम और चल पड़े खेत की ओर…जानिए माजरा

विकास यात्रा के दौरान रमन के ठिठके कदम और चल पड़े खेत की ओर...जानिए माजरा

  •  
  • Publish Date - May 14, 2018 / 01:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:44 PM IST

केशकाल। छत्तीसगढ़ के मुखिया डॉ रमन सिंह के कदम उस वक्त ठिठक गए, जब वे विकास यात्रा के दौरान केशकाल से गुजर रहे थे। सीएम को पता चला कि केशकाल घाटी के नीचे बसे एक छोटे से गांव में रहने वाली तितिर बाई आधुनिक तरीके से अपने खेत में सिंचाई कर रही है, तो वे उसे देखने खेत पहुंच गए। तितिर बाई ने रमन की आरती उतारकर स्वागत किया। सीएम ने उनका हालचाल जानने के बाद तितिर बाई के साथ उसके खेत तक गए। उन्होंने सोलर पंप से की जा रही सिंचाई का जायजा लिया। तितिर बाई ने बताया कि उसे उज्ज्वल योजना का लाभ भी मिल रहा है। मुख्यमंत्री को उसने बताया कि स्मार्ट कार्ड गुम गया है, तो उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि स्मार्ट कार्ड बनवा दिया जाए। 

 

यहां सीएम ने कांग्रेसियों को नसीहत दी कि वे वाकई विकास खोजना चाहते हैं तो उन्हें तितिर बाई के घर आकर देखना चाहिए। जो सरकार की सभी योजनाओं का फायदा उठा रही हैं।

 

 

वेब डेस्क IBC24