CG Weather Update : प्रदेश के इन जिलों में करवट लेगा मौसम, आंधी-तूफ़ान के साथ होगी भारी बारिश

CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अप्रैल के पूरे महीने मौसम में उतार चढ़ाव देखा गया। कभी बारिश तो कभी तेज धूप ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान

  •  
  • Publish Date - May 1, 2024 / 07:26 AM IST,
    Updated On - May 1, 2024 / 07:26 AM IST

रायपुर : CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में अप्रैल के पूरे महीने मौसम में उतार चढ़ाव देखा गया। कभी बारिश तो कभी तेज धूप ने लोगों को काफी ज्यादा परेशान किया है। प्रदेश के कई जिलों में पिछले कुछ दिनों से मौसम में लगातार बदलाव देखने को मिल रहा है। इस बीच मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक बस्तर और दुर्ग संभाग के जिलों में बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग द्वारा जारी किए गए अलर्ट के अनुसार बालोद, कबीरधाम, राजनांदगांव, बस्तर, कोंडागांव, कांकेर, दंतेवाड़ा, सुकमा और नारायणपुर जिले में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी और अंधड़ चलने की संभावना है। कहीं-कहीं आकाशीय बिजली गिर सकती है।

यह भी पढ़ें : LPG Cylinder Price: मई महीने के शुरुआत में लोगों की मिली राहत, सिलेंडर की कीमतों में हुआ बड़ा बदलाव, नई कीमत जानें यहां

तापमान में होगा बदलाव

CG Weather Update : मौसम विभाग के मुताबिक वेस्टर्न डिस्टरबेंस और बारिश का सिस्टम बनने के कारण ऐसा बदलाव देखने को मिलेगा। प्रदेश के कई जिलों में तेज आंधी-तूफ़ान के साथ भारी बारिश हो सकती है। अगर प्रदेश में बारिश होती है तो लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी और साथ ही तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp