तीसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम थम जाएगा चुनावी शोर, 23 अप्रैल को मतदान

तीसरे चरण के मतदान के लिए आज शाम थम जाएगा चुनावी शोर, 23 अप्रैल को मतदान

  •  
  • Publish Date - April 21, 2019 / 01:02 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:46 PM IST

रायपुर। लोकसभा चुनाव के तीसरे और छत्तीसगढ़ में आखिरी चरण के लिए चुनावी प्रचार का अभियान रविवार को शाम 5 बजे समाप्त हो जाएगा। छत्तीसगढ़ में तीसरे चरण में लोकसभा की 7 सीटों के लिए रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग, जांजगीर, कोरबा, रायगढ़ तथा सरगुजा लोकसभा क्षेत्रों के लिए 23 अप्रैल को मतदान होगा।

ये भी पढ़ें: तृणमूल कांग्रेस ने राज्य के विशेष पर्यवेक्षक की टिप्पणी पर जताया ऐतराज, अजय वी

तीसरे चरण के मतदान के लिए तैयारियां पूरी चुकी है। प्रदेश में सबसे अधिक बिलासपुर और रायपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में 25 प्रत्याशी वहीं सरगुजा लोकसभा क्षेत्र के लिए सबसे कम 10 प्रत्याशी हैं। सातों लोकसभा सीटों को मिलाकर एक करोड़ 27 लाख 13 हजार 816 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें: चुनावी सभा को संबोधित करते भाजपा उम्मीदवार बोलीं- मौका मिले तो दूसरे का वोट भी डाल 

मतदान को शांतिपूर्ण और शत प्रतिशत कराने के लिए चुनाव आयोग द्वारा 15 हजार 408 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। हालांकि इससे पहले छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव के पहले और दूसरे चरणों में 4 लोकसभा क्षेत्रों के लिए 11 तथा 18 अप्रैल को मतदान हो चुका है।