सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, करोड़ों के चेक बाउंस का मामला

सुरेंद्र पटवा के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, करोड़ों के चेक बाउंस का मामला

  •  
  • Publish Date - December 9, 2018 / 04:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:21 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश सरकार में मंत्री सुरेंद्र पटवा के खिलाफ तीस मामले में गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ है। चेक बाउंस होने के मामले पर विशेष अदालत के न्यायाधीश के निर्दश पर पटवा के खिलाफ वारंट जारी किया गया है। पटवा ने करीब तीस लोगों को करोड़ रूपए के चेक दिए थे जो बाउंस हो गए। चेक बाउंस की शिकायत पर पटवा के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। हाल ही में सभी मामले भोपाल कोर्ट में ट्रांसफर किया गया था।

पढ़ें-ड्रोन से होगी मतगणना केंद्रों की निगरानी, बीजेपी में सरकार बनाने के दावे के साथ मना जश्न

सुरेंद्र पटवा मौजूदा शिवराज सरकार में पर्यटन व संस्‍कृति राज्‍य मंत्री हैं और साथ ही पूर्व मुख्‍यमंत्री सुंदरलाल पटवा के भतीजे हैं, पटवा पर करीब 34 करोड़ रुपये का कर्ज है।

मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव 2018 के लिए प्रत्याशियों द्वारा हलफनामे में दी गई जानकारी के अनुसार मंत्री पटवा का खुद का कार का शोरूम है, लेकिन उनके नाम एक भी कार नहीं है। पटवा 38 करोड़ रुपए की संपत्ति के साथ धनी प्रत्याशी हैं, लेकिन उन पर 33 करोड़ 84 लाख रुपए का कर्ज भी है। पटवा के नाम सिर्फ एक दोपहिया वाहन है. पटवा और उनकी पत्नी के पास 118 तोला सोना है उनके पास एक भी शस्त्र नहीं है।