Vada Pav Girl Arrested
Vada Pav Girl Arrested: वड़ा पाव गर्ल के नाम से फेमस हुई चंद्रिका गेरा दीक्षित का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें कहा जा रहा है कि दिल्ली पुलिस ने उन्हे गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, चंद्रिका को गिरफ्तार करने के बाद लोग दिल्ली पुलिस के विरोध में उतर आये हैं। वहीं, लोगों के विरोध के बाद भी दिल्ली पुलिस चंद्रिका गेरा दीक्षित को पुलिस स्टेशन लेकर जा रही है। हालांकि, चंद्रिका गेरा दीक्षित को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है, इस बारे में अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
वायरल हो रहे इस वीडियो में वीडियो में चंद्रिका और दिल्ली पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक भी दिखी। यह घटना कथित तौर पर 1 मई को पीतमपुरा इलाके की बताई जा रही है। रिपोर्टेस के मुताबिक, 30 अप्रैल को चंद्रिका दीक्षित के बेटे का जन्मदिन था। इस मौके पर वह उस जगह पर भंडारा करने पहुंची थी, जहां वह दुकान लगाती है। लेकिन, कुछ लोगों ने इसका विरोध करना शुरू कर दिया। कुछ ही देर बाद वहां लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और फिर बवाल मच गया।
इस वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शरद शमा शर्मा नाम के एक यूजर ने वीडियो पोस्ट किया है। वहीं, कैप्शन में लिखा, “वडापाओ वाली मैडम को पुलिस ने गिरफ्तार किया। दिल्ली की वायरल वड़ा पाव लड़की का असली चेहरा उजागर भाग 5 वड़ापाव #विरलवडापाओ #वडापाओगर्ल पर, थोड़ा सा फेम आया ही इसका सर चढ़ गया। गुंडागर्दी कर रही है।”
Breaking Vadapao Part 5
Vadapao wali madam ko police ne arrest kiya
दिल्ली की Viral वड़ा पाव Girl का असली चेहरा Exposed😱 Part 5 Vadapav
थोड़ा सा fame आते ही इसके सर् चढ़ गया। गुंडागर्दी कर रही है
.#laboursday #viralvadapawgirl #viral… pic.twitter.com/TfQe7YIz19— Sharadh Shama Sharma ( The Professor ) (@PyaraBetaa) May 1, 2024