भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदा युवक, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान…

भोपाल रेलवे स्टेशन पर चलती ट्रेन से कूदा युवक, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान...

  •  
  • Publish Date - May 7, 2018 / 04:54 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:49 PM IST

भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक युवक चलती ट्रेन से कूद गया। हांलाकि मौके पर मौजूद आरपीएफ जवान ने फुर्ती और सूझबूझ दिखते हुए युवक की जान बचा ली। दरअसल वीडियो में ट्रेन की गति धीरे-धीरे बढ़ती दिख रही है, स्टेशन से आगे बढ़ती ट्रेन से अचानक एक युवक नीचे उतरने की कोशिश करता है लेकिन ट्रेन की गति बढ़ने के कारण उसके पैर जमीन पर नहीं टीक पाते और वह  ट्रेन के दरवाजे पर सहारे के लिए बनी राॅड को मजबूती से पकड़ लेता है। अब वह रफ्तार पकड़ती  ट्रेन पर मौत के आगे झूल रहा होता है। आगे बढ़ती  ट्रेन दरवाजे पर लटके युवक को पहिए की ओर खींच रही होती है तभी स्टेशन पर तैनात आरपीएफ का जवान हवा की रफ्तार से युवक की ओर लपकता है और उसे खींचकर प्लेटफाॅर्म के बीच तक ले आता है। 

देखिए वीडियो –

देखा आपने कैसे जवान की सूझबूझ के कारण भोपाल स्टेशन पर हादसे होते टल गया। जवान ने जिस युवक को बचाया उसका नाम साबिर कुरैशी है, जो गलती से छिंदवाड़ा जाने वाली ट्रेन की बजाय हैदराबाद जाने वाली ट्रेन में चढ़ गया था। जब उसे अपनी गलती का पता चला, तो वो चलती ट्रेन से ही कूद गया और हादसे का शिकार होते-होते बचा। 

 

वेब डेस्क, IBC24