मोदी ने किया बीएसपी के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण
मोदी ने किया बीएसपी के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण
भिलाई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भिलाई इस्पात संयंत्र के आधुनिकीकरण और विस्तारीकरण परियोजना का लोकार्पण किया। इससे पहले उनके भिलाई पहुंचने पर उनका स्वागत रंगारंग तरीके से हुआ। एक ओर जहां छत्तीसगढ़ी लोकनर्तक नृत्य कर रहे थे, वहीं भाजपा महिला मोर्चा की कार्यकर्ताएं देश के अलग-अलग राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में थीं।
बता दें कि भिलाई स्टील प्लांट में अभी 130 मीटर लंबी रेलपांत का उत्पादन हो रहा है। अभी तक 121 मीटर लंबी रेलपांत का उत्पादन केवल आस्ट्रिया में ही हो रहा था। विस्तारीकरण के पूरा होने के बाद बीएसपी की उत्पादन क्षमता 4.5 एमटी से बढ़कर 7 एमटी हो गई है।
यह भी पढ़ें : भिलाई पहुंचे पीएम मोदी, कुछ इस तरह हुआ स्वागत
पीएम मोदी भिलाई में छत्तीसगढ़ में इंटरनेट कनेक्टिविटी के विस्तार के लिए भारत नेट परियोजना के द्वितीय चरण का भूमिपूजन तथा भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) भिलाई नगर के विशाल भवन का शिलान्यास भी करेंगे।
वेब डेस्क, IBC24

Facebook



