कान्हा के स्क्वाड करेंगे आदमखोर बाघिन को रेस्क्यू, 10 से 12 लोगों को बना चुकी है शिकार | Watch Video:

कान्हा के स्क्वाड करेंगे आदमखोर बाघिन को रेस्क्यू, 10 से 12 लोगों को बना चुकी है शिकार

कान्हा के स्क्वाड करेंगे आदमखोर बाघिन को रेस्क्यू, 10 से 12 लोगों को बना चुकी है शिकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:35 PM IST, Published Date : September 15, 2018/8:18 am IST

मण्डला। महाराष्ट्र के पडरकवाड़ा रेंज में एक आदमखोर बाघिन से इलाके के लोग ख़ौफ़ज़दा हैं, बाघिन ने अब तक दर्जनभर से अधिक लोगों को अपना शिकार बनाया है। बाघिन के हमलों से परेशान महाराष्ट्र सरकार ने बाघ को मारने के लिए शूटर तक बुलाए हैं। महाराष्ट्र के प्रधान वन संरच्छक ने कान्हा नेशनल पार्क और सिवनी जिले के पेंच टाइगर से मदद मांगी है। आदमखोर बाघिन को कान्हा नेशनल पार्क के स्क्वाड रेस्क्यू करेंगे। 

देखें वीडियो-

पढ़ें- कमलनाथ ने महाकुंभ को बताया सरकारी कुंभ,कहा-जनता ने नकारा तो सरकारी कर्मचारी बने सहारा

बाघिन को रेस्क्यू करने के टी आर ( कान्हा टाइगर रिजर्व ) डॉ संदीप अग्रवाल के नेतत्व में महावत उजियार सिंह, दो चारा कटर और 2 हाथी विजय बहादुर उम्र 22 वर्ष पवनपुत्र उम्र 25 वर्ष व पेंच टाइगर के डॉ मिश्रा रेस्क्यू के लिए रवाना कर दिये गए हैं । सीएफ कान्हा टाइगर के अनुसार रेस्क्यू करीब 10 दिन चलेगा । फिलहाल पड़रकवाड़ा रेंज से खबर है कि आदमखोर बाघिन इलाके में नहीं देखी गई है । चूंकि पहाड़ी छेत्र और बारिश का मौसम होने से बाघिन को तलाशने में परेशानी आ रही है ।

 

 

वेब डेस्क, IBC24