मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, अगले 48 घंटे में इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

  •  
  • Publish Date - July 8, 2019 / 03:45 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:30 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में प्रदेश भर में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए अगले 48 घंटों में भारी बारिश की संभावना जताई है।मौसम विभाग के मुताबिक ग्वालियर, रीवा, सागर और चंबल संभाग में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है।

ये भी पढ़ें: बिल्डर आत्महत्या मामले में ASI और बीजेपी नेता समेत 3 के खिलाफ मामला दर्ज, फरार 

इसी क्रम में मौसम विभाग ने गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, भिंड, टीकमगढ़, सागर, दमोह, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, विदिशा, रायसेन, राजगढ़, शाहजहांपुर, बालाघाट, नीमच, मंदसौर, नरसिंहपुर, डिंडोरी, उमरिया, छतरपुर, झाबुआ शहर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

ये भी पढ़ें: राज्य आपूर्ति निगम अधिकारी के घर लोकायुक्त का छापा, 4 ठिकानों पर कार्रवाई जारी

मौसम विभाग के मुताबिक वर्तमान में एक ऊपरी हवा का चक्रवात उत्तरी मप्र और दक्षिणी उप्र पर बना है। गुजरात पर भी एक ऊपरी हवा का चक्रवात सक्रिय है। इसके अतिरिक्त राजस्थान से उप्र, पश्चिम बंगाल होते हुए एक ट्रफ बंगाल की खाड़ी तक जा रहा है। इस वजह से मप्र में बड़े पैमाने पर आ रही नमी मानसून को ऊर्जा दे रही है।

<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/7FuauwsWR0U” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>