2G पर अदालत के फैसले पर क्या कहा टी एस सिंहदेव ने
2G पर अदालत के फैसले पर क्या कहा टी एस सिंहदेव ने
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बहुचर्चित 2जी घोटाले में आज पूर्व दूरसंचार मत्री ए.राजा और डीएमके प्रमुख एम.करुणानिधि की बेटी कनिमोझी सहित सभी आरोपियों को बरी कर दिया है. कांग्रेस नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (यूपीए) सरकार के दौरान 2008 में दूरसंचार विभाग द्वारा 2जी स्पेक्ट्रम के लाइसेंस आवंटन में कथित तौर पर अनियमितता हुई थी.आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस और उसके यूपीए घटक डीएमके भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रही है।

कांग्रेस और डीएमके नेताओं की ओर से अदालत के फैसले पर खुशी जताते हुए भाजपा सरकार पर झूठ के सहारे प्रोपेगेंडा करने के आरोप लगाए जा रहे हैं.आइये देखते हैं की इस बारे में छत्तीसगढ़ कांग्रेस के कदवार नेता और विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष क्या कह गए –
CBI court’s judgement on the so called ‘2G Scam’ speaks for itself. It was nothing more than propaganda against the UPA, which was engineered by the BJP & its subsidiaries. It has been completely exposed today.
The truth stands vindicated!!
— TS Singh Deo (@TS_SinghDeo) December 21, 2017
जिसका 2010 में कैग की रिपोर्ट के बाद व्यापक स्तर पर खुलासा हुआ था. सीबीआई जज ओपी सैनी ने टू जी घोटाले पर राजा और कनिमोई को बरी करते हुए आज फैसला सुनाया है। हर तरफ इस बात की चर्चा है इसे कांग्रेस के लिए ख़ुशी की बात कही जा रही है। आरोपियों को बरी किए जाने के फैसले के बाद कांग्रेस और उसके यूपीए घटक डीएमके भाजपा सरकार के खिलाफ हमलावर नजर आ रही है। कांग्रेस और डीएमके नेताओं की ओर से अदालत के फैसले पर खुशी जताते हुए भाजपा सरकार पर झूठ के सहारे प्रोपेगेंडा करने के आरोप लगाए जा रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष टी एस सिंहदेव ने साफ शब्दो में कहा की ये तथाकथित ‘2 जी घोटाले’ यूपीए के खिलाफ दुष्प्रचार से ज्यादा कुछ नहीं था, जिसे बीजेपी और उसके सहयोगियों ने मिलकर तैयार की थी। आज सच पूरी दुनियां के सामने उजागर हो गया है।

Facebook



