ऐसा क्या हुआ की इस गांव में लगातार किडनी की बिमारियों से हो रही मौतें

ऐसा क्या हुआ की इस गांव में लगातार किडनी की बिमारियों से हो रही मौतें

  •  
  • Publish Date - May 29, 2017 / 01:45 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:38 PM IST

 

गरियाबंद जिले के देवभोग विकासखंड के ग्राम सुपेबेड़ा में 2009 से अब तक 35 लोगों की मौत किटनी बिमारी से हो चुकी है ग्रामीणों के लगातार शिकायत के बाद भी दूषित पानी की समुचित सफाई व्यवस्था ना होने के चलते यह बीमारी लगातार फैल रही है जिसके चलते ग्रामीण अब गांव छोड़ने की बात करने लगे हैं वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दल के लोग लगातार गांव में पहुंचकर ग्रामीणों की समस्याओं को उठा रहे हैं ,आज इस विषय को लेकर के पूर्व संसद महासमुंद लोकसभा के सांसद एवं वित्त आयोग के अध्यक्ष श्री चंद शेखर साहू गरियाबंद में पत्रकारों से चर्चा की जिसमें वे कहते हैं किटनी बीमारी गंभीर बीमारी है और इसका जल्द से जल्द इलाज होना चाहिए एक गांव में 35 लोगों की मौत दुखद है इसपर प्राथमिकता से पहल किया जाएगा।

शासन-प्रशासन को भी सतँक किया जाएगा जहां तक पीएचई और स्वास्थ्य विभाग के आपसी खींचातानी की बात है निश्चित रूप से यह भी दुखद है एक निश्चित निणँय होना चाहिए जिसके तहत इलाज किया जा सके उन्होंने इस बात पर भी दुख व्यक्त किया कि इस बीमारी के लक्षण लगातार देखने के बाद भी इस बीमारी से संबंधित नेफ्रोलॉजिस्ट के विशेषज्ञ चिकित्साक नहीं पहुंचे हैं यह भी दुखद स्थिति है विभिन्न राजनीतिक दलों के द्वारा गांव में पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा को लेकर भी कहते हैं इसे राजनीतिक मुद्दा नहीं बनाना चाहिए बल्कि से मानवता से देखकर सभी दलों को मिलकर इस का हल ढूंढना चाहिये वे इस बात को भी कबूल करते हैं कि उक्त मुद्दा 10 दिन से अधिक हो चुका है और आज 11 दिन हो गया है इस पर जल्द से जल्द पहल करनी चाहिए और वे इस विषय को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात कर पेयजल व्यवस्था को दुरुस्त करवाएंगे साथ ही पीड़ित लोगों के इलाज एवं इस बीमारी के कारणों पर भी वह ढूंढने के लिए विशेषज्ञों को निर्देश देंगे।