‘यह किस तरह का राम राज्य है?’’, उप्र में मुस्लिम लड़के की पिटाई की घटना पर राउत ने पूछा

‘यह किस तरह का राम राज्य है?’’, उप्र में मुस्लिम लड़के की पिटाई की घटना पर राउत ने पूछा

‘यह किस तरह का राम राज्य है?’’, उप्र में मुस्लिम लड़के की पिटाई की घटना पर राउत ने पूछा
Modified Date: November 29, 2022 / 08:34 pm IST
Published Date: March 21, 2021 11:13 am IST

मुंबई, 21 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के एक मंदिर में पानी पीने पर मुस्लिम लड़के को बुरी तरह पीटे जाने की घटना पर निराशा जताते हुए शिवसेना नेता संजय राउत ने रविवार को कहा कि यह किस तरह का ‘‘राम राज्य’’ है।

राउत ने कहा कि यह घटना बताती है कि सांप्रदायिक ध्रुवीकरण में लिप्त होकर कुछ लोग भारत की छवि को नुकसान पहुंचा रहे हैं।

शिवसेना के मुखपत्र सामना में अपने साप्ताहिक स्तंभ में राउत ने कहा, ‘‘यह घटना ऐसी भूमि पर हुई, जहां पर राम मंदिर बनने जा रहा है। यह किस तरह का राम राज्य है?’’

 ⁠

उन्होंने कहा, ‘‘हम किस तरह के हिंदू धर्म का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं?’’

राउत ने कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी को हिंदू विरोधी करार दे दिया जाता है क्योंकि वह ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने से इनकार कर देती हैं। लेकिन एक लड़के को पानी देने से इनकार करना और उसे बेदर्दी से पीटना भी हिंदू विरोधी है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम पाकिस्तान के विरोध में हैं, मुस्लिमों के विरोध में नहीं। उत्तर प्रदेश, बिहार, असम और पश्चिम बंगाल में चुनाव जीतने के लिए सांप्रदायिक ध्रुवीकरण किया गया।’’

भाषा

मानसी दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में