शराब दुकान के खिलाफ कांग्रेसियों का पैदलमार्च

शराब दुकान के खिलाफ कांग्रेसियों का पैदलमार्च

शराब दुकान के खिलाफ कांग्रेसियों का पैदलमार्च
Modified Date: November 29, 2022 / 08:14 pm IST
Published Date: April 5, 2018 11:28 am IST

रायपुर। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने रायपुर के अश्वनी नगर में शराब दुकान के विरोध में सुंदरनगर चौक से पद यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों ने शराब दुकान का नामकरण भी किया। उन्होंने बीजेपी के नेताओं और मंत्रियों के नाम शराब दुकान का नाम देकर विरोध जताया। 

ये भी पढ़े –रायपुर के गोलबाजार में सिलेंडर की रिफलिंग की शिकायत पर सीएम ने कहा- कार्रवाई करें

गौर करने वाली बात ये थी कि इस शराब दुकान के विरोध में महिला ,और पुरुषों के साथ साथ बच्चो ने भी आवाज़ उठायी। इस बारे में विकास उपाध्याय का कहना था कि जो पार्टी अपने संकल्प पत्र में पूर्ण शराब बंदी की बात की थी अब वही चौक चौराहे पर शराब दुकान खोल रहे है। इस दुकान के विरोध में कल महिलाएं और दुकानदार बंद करेंगी। हमारा उद्देश्य पूर्ण शराब बंदी है जिसका हम विरोध कर रहे हैं।

 ⁠

वेब टीम IBC24

 


लेखक के बारे में