शाहजहांपुर में युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की
शाहजहांपुर में युवती ने जहर खाकर आत्महत्या की
शाहजहांपुर(उप्र) चार जून (भाषा) शाहजहांपुर जिले के निगोही थाना क्षेत्र के एक गांव में 19 वर्षीय एक युवती ने बृहस्पतिवार को जहर खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस अधीक्षक (नगर) संजय कुमार ने शुक्रवार को बताया कि निगोही थाना अंतर्गत पचदेवरा गांव में रहने वाली 19 वर्षीय युवती का प्रेम प्रसंग गांव के ही शिवम के साथ चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे परंतु युवती के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे।
उन्होंने बताया कि युवती के पिता ने शिवम के विरुद्ध एक जून को थाना निगोही में रिपोर्ट दर्ज कराई जिसमें कहा है कि उसकी 20 वर्षीय बड़ी बेटी को शिवम शाहजहांपुर दवा दिलवाने ले गया था तथा उसने उसे सुनसान स्थान पर ले जाकर उसके साथ छेड़छाड़ की।
पुलिस का दावा है कि प्रेमिका ने इसलिए जहर खाकर जान दे दी क्योंकि उसके परिजन शिवम के साथ उसकी शादी नहीं कर रहे थे जबकि ग्रामीणों ने बताया कि युवती के प्रेमी ने उसकी बड़ी बहन से छेड़छाड़ की थी और यह उसे काफी नागवार गुजरा इसी से आहत होकर उसने बृहस्पतिवार को जहर खाकर जान दे दी है l
पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
भाषा सं आनन्द प्रशांत
प्रशांत

Facebook



