अलीगढ़ में रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ में रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या

अलीगढ़ में रुपये के लेन-देन को लेकर युवक की गोली मारकर हत्या
Modified Date: November 29, 2022 / 07:52 pm IST
Published Date: September 20, 2020 9:53 am IST

अलीगढ़ (उप्र), 20 सितम्बर (भाषा) अलीगढ़ जिले के सिविल लाइंस क्षेत्र में कथित रूप से रुपयों के लेन-देन के विवाद में एक युवक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गयी।

पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि सिविल लाइंस क्षेत्र स्थित शमशाद बाजार में शनिवार को 22 वर्षीय शारुक़ नामक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गयी। शारुक़ ने अपने किसी दोस्त से आठ हजार रुपये कर्ज लिया था। शनिवार को वह अपने किसी अन्य मित्र के साथ अपने कर्जदाता दोस्त के घर गया था।

उन्होंने बताया कि शारुक़ के साथ आया दोस्त बाहर उसका इंतजार करने लगा। इसी बीच उसने अचानक गोली चलने की आवाज सुनी, वह जब दौड़कर अंदर गया तो शारुक़ को खून से लथपथ पाया। उसे जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 ⁠

सूत्रों ने बताया कि शारुक़ के परिजन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करके जैन लोधी नामक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

भाषा सं सलीम धीरज

धीरज


लेखक के बारे में