Ashok Leyland Share Price: इतिहास दोहराएगी ये कंपनी! 14 साल बाद फिर से दे रही है बोनस, जानिए कब तक है मौका…
Ashok Leyland Share Price: इतिहास दोहराएगी ये कंपनी! 14 साल बाद फिर से दे रही है बोनस, जानिए कब तक है मौका...
(Ashok Leyland Share Price, Image Credit: Meta AI)
- रिकॉर्ड डेट: 16 जुलाई 2025
- बोनस अनुपात: 1 शेयर पर 1 बोनस शेयर
- डिविडेंड: ₹4.25 प्रति शेयर (₹1,248 करोड़ कुल)
Ashok Leyland Share Price: बस बनाने वाली दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड अपने शेयरधारकों को 14 साल बाद बड़ा तोहफा दे रही है। कंपनी ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर देने का ऐलान किया है यानी अगर आपके पास कंपनी का 1 शेयर है, तो आपको 1 अतिरिक्त शेयर फ्री में मिलेगा। इससे पहले साल 2011 में कंपनी ने ऐसा बोनस दिया था। इस ऐलान के बाद निवेशकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
रिकॉर्ड डेट कब है?
एक्सचेंज को दी जानकारी में कंपनी ने बताया है कि बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 16 जुलाई 2025 तय की गई है। इसका मतलब है कि यदि इस तारीख तक आपके पास अशोक लीलैंड के शेयर होंगे, तो आप बोनस शेयर के हकदार होंगे। बोनस शेयरों का आवंटन 17 जुलाई 2025 को होगा और ये नए शेयर 18 जुलाई 2025 से बाजार में कारोबार के लिए उपलब्ध हो जाएंगे।

डिविडेंड से निवेशकों की हुई चांदी
अशोक लीलैंड ने सिर्फ बोनस ही नहीं, बल्कि अच्छे डिविडेंड और जबरदस्त तिमाही नतीजों से भी निवेशकों को खुश किया है। मई 2024 में कंपनी ने 4.25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड घोषित किया, जिससे कुल 1,248 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाएगा। इससे निवेशकों को डबल खुशी मिली है – एक ओर फ्री बोनस शेयर तो दूसरी तरफ कैश डिविडेंड।
तिमाही नतीजे भी रहे शानदार
कंपनी ने मार्च 2025 तिमाही में 38.4% की उछाल के साथ 1,246 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा कमाया, जो पिछले साल इसी तिमाही में 900 करोड़ रुपये था। यह उछाल टैक्स क्रेडिट से मिली सहायता के साथ आई, जिससे कंपनी की वित्तीय स्थिति और ज्यादा मजबूत हुई है। ऐसे में कंपनी के शेयर आने वाले दिनों में निवेशकों के लिए खास फोकस में रह सकते हैं।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



