Bank of Maharashtra Q1 Results: कमाई में बंपर उछाल, मुनाफा भी बढ़ा, लेकिन स्लिपेज ने बिगाड़ा खेल!

Bank of Maharashtra Q1 Results: कमाई में बंपर उछाल, मुनाफा भी बढ़ा, लेकिन स्लिपेज ने बिगाड़ा खेल!

Bank of Maharashtra Q1 Results: कमाई में बंपर उछाल, मुनाफा भी बढ़ा, लेकिन स्लिपेज ने बिगाड़ा खेल!

(Bank of Maharashtra Q1 Results, Image Credit: ANI News)

Modified Date: July 15, 2025 / 06:05 pm IST
Published Date: July 15, 2025 6:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • मुनाफा 23% उछलकर ₹1,593 करोड़ पर पहुंचा।
  • शुद्ध ब्याज आय में 18% की सालाना वृद्धि दर्ज।
  • ग्रॉस और नेट एनपीए में कोई बदलाव नहीं - स्थिर एसेट क्वालिटी।

Bank of Maharashtra Q1 Results: आज मंगलवार, 15 जुलाई 2025 को बैंक ऑफ महाराष्ट्र लिमिटेड ने अप्रैल-जून तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जून तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 23 फीसदी बढ़कर 1,593 करोड़ रुपये पहुंच गया है, जो पिछले वर्ष इसी अवधि में 1,293 करोड़ रुपये था। वहीं, बैंक की शुद्ध ब्याज आय 18% बढ़कर 3,292 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वर्ष 2,800 करोड़ रुपये थी। हालांकि अन्य आय में गिरावट दर्ज की गई है, फिर भी बैंक ने कुल मुनाफे में जबरदस्त बढ़त दर्ज की है। साथ ही एसेट क्वालिटी में स्थिरता दिखने को मिली है। ग्रॉस एनपीए 1.74% और नेट एनपीए 0.18% रहा, जो मार्च तिमाही के स्तर के बराबर है।

स्लिपेज में हल्की बढ़ोतरी

वहीं, तिमाही दर तिमाही आधार पर स्लिपेज में थोड़ी बढ़ोतरी देखने को मिली है। जहां, मार्च तिमाही में स्लिपेज 660 करोड़ रुपये था, वहीं जून तिमाही में यह बढ़कर 727 करोड़ रुपये हो गया। दूसरी तरफ, प्रोविजंस की राशि 983.29 करोड़ रुपये से घटकर 867.41 करोड़ रुपये के स्तर पर आ गई, जिससे बैंक पर दबाव थोड़ा कम हुआ है।

 ⁠

कारोबार और ग्रॉस एडवांस में बढ़त

सालाना आधार पर बैंक ऑफ महाराष्ट्र ने 14% की बढ़ोतरी के साथ 5.46 लाख करोड़ रुपये का कुल कारोबार दर्ज किया है। इस दौरान डिपॉजिट्स भी 14 फीसदी बढ़कर 3.05 लाख करोड़ रुपये हो गया, जबकि ग्रॉस एडवांस 15.34% उछलकर 2.41 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

नेट इंटरेस्ट मार्जिन और शेयर का प्रदर्शन

इस तिमाही में बैंक ऑफ महाराष्ट्र का नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.95% रहा। जो यह पिछले साल जून तिमाही के 3.97% और मार्च तिमाही के 4.01% के आसपास बना रहा, जिससे यह स्थिर प्रदर्शन को दर्शाता है। वहीं, तिमाही नतीजों की घोषणा के बाद बैंक ऑफ महाराष्ट्र के शेयरों में हल्की उछाल देखने को मिली है। आज यह शेयर 2.12% बढ़ोतरी के साथ 57.27 रुपये पर बंद हुआ।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।