Bosch Dividend Stock: डिविडेंड का धमाका! इस तारीख से पहले खरीदें ये शेयर, मिलेगा 512 रुपये का तगड़ा मुनाफा

Bosch Dividend Stock: डिविडेंड का धमाका! इस तारीख से पहले खरीदें ये शेयर, मिलेगा 512 रुपये का तगड़ा मुनाफा

Bosch Dividend Stock: डिविडेंड का धमाका! इस तारीख से पहले खरीदें ये शेयर, मिलेगा 512 रुपये का तगड़ा मुनाफा

(Bosch Stock Dividend, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 27, 2025 / 09:08 am IST
Published Date: July 27, 2025 9:08 am IST
HIGHLIGHTS
  • ₹512 प्रति शेयर डिविडेंड, 29 जुलाई है रिकॉर्ड डेट
  • 2 साल में 100% रिटर्न, 1 महीने में 19% की तेजी
  • Bosch दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव पार्ट्स सप्लायर

Bosch Dividend Stock: अपने शेयरधारकों को Bosch Ltd ने बड़ा तोहफा देने की तैयारी कर ली है। मई 2025 में कंपनी ने 512 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड की घोषणा की थी। अब यह डिविडेंड 4 अगस्त को होने वाली वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयर होल्डर्स की मंजूरी के बाद 18 अगस्त 2025 या उसके बाद वितरित किया जाएगा।
दरअसल, Bosch Ltd जर्मनी की मल्टीनेशनल इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजी कंपनी Robert Bosch GmbH की भारतीय इकाई है। यह भारत में मोबिलिटी सॉल्यूशंस, इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉदी, कंज्यूमर गुड्स और एनर्जी व बिल्डिंग टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में तकनीकी समाधान और सेवाएं उपलब्ध कराती है।

दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर

Bosch Ltd को दुनिया की सबसे बड़ी ऑटोमोटिव कंपोनेंट सप्लायर के रूप में जाना जाता है। दुनिया भर में चल रहे करीब 1.5 अरब वाहनों में कंपनी के पुर्जों का इस्तेमाल किए जाते हैं। कंपनी स्पार्क प्लग से लेकर ऑटोमेटेड ड्राइविंग सॉफ्टवेयर तक का निर्माण करती है।

 ⁠

कंपनी ने दो साल में 100% रिटर्न दिया

Bosch Ltd ने वित्त वर्ष 2024 के लिए अंतरिम और फाइनल डिविडेंड मिलाकर कुल 375 रुपये प्रति शेयर का भुगतान किया। कंपनी का शेयर 25 जुलाई 2025 को BSE पर 37,800 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था और इसका मार्केट कैप 1.12 लाख करोड़ रुपये से अधिक है। पिछले दो वर्षों में Bosch के शेयर ने लगभग 100% का रिटर्न दिया है। बीते तीन महीनों में यह 35% और एक महीने में 17.17% तक बढ़ चुका है।

प्रमोटर्स की हिस्सेदारी

जून 2025 के आखिरी तक प्रमोटर्स के पास कंपनी की 70.54% हिस्सेदारी थी। शेयर की फेस वैल्यू 10 रुपये है, जबकि 52 हफ्तों का उच्चतम स्तर 39,088.80 रुपये और न्यूनतम स्तर 25,921.60 रुपये रहा है। जनवरी-मार्च 2025 तिमाही में Bosch Ltd का राजस्व सालाना आधार पर 16% बढ़कर 5,233 करोड़ रुपये रहा। हालांकि, नेट प्रॉफिट 2% गिरकर 554 करोड़ रुपये रहा। EBITDA 647 करोड़ रुपये रहा, जो 16% की बढ़ोतरी को दर्शाता है और EBITDA मार्जिन 13.17 फीसदी रहा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।