SBI Life Share Price: SBI लाइफ ने दिखाया दम, मुनाफे के साथ शेयर में उछाल, मैनेजमेंट ने खोले राज!
SBI Life Share Price: SBI लाइफ ने दिखाया दम, मुनाफे के साथ शेयर में उछाल, मैनेजमेंट ने खोले राज!
(SBI Life Share Price, Image Credit: ANI News)
- FY26 में 13–14% ग्रोथ की उम्मीद
- अगस्त में नए नॉन-ULIP प्रोडक्ट लॉन्च
- 5 साल में 111% रिटर्न
SBI Life Share Price: आज मजबूत तिमाही नतीजों के बाद आज SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के शेयरों में उछाल देखने को मिला है। एनएसई पर SBI लाइफ का शेयर शुक्रवार, 25 जुलाई को 37.10 रुपये या 2.07% की उछाल के साथ 1830.70 रुपये पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1847 रुपये के इंट्रा-डे हाई को छू लिया। बीते एक सप्ताह में शेयर में 2.53% की तेजी आई है, हालांकि, पिछले एक महीने में इसमें 0.65% की मामूली गिरावट दर्ज की गई है। लंबी अवधि में निवेशकों को दमदार रिटर्न दिया है। पिछले 1 साल में 7.98%, 3 साल में 59.89% और 5 साल में 111.06% का रिटर्न मिला है।
कंपनी के एमडी ने क्या कहा?
SBI लाइफ इंश्योरेंस कंपनी के MD & CEO अमित झिंगरन के अनुसार, SBI लाइफ ने इंडस्ट्री की तुलना में अच्छी ग्रोथ दर्ज की है। उन्होंने कहा कि भले ही पहली तिमाही इंडस्ट्री के लिए थोड़ी नरमी रही हो, लेकिन SBI लाइफ ने बेहतर प्रदर्शन किया है। आने वाली तीन तिमाहियों में नतीजों में और सुधार की उम्मीद जताई है।

कंपनी का फोकस क्या है?
उनका मानना है कि कंपनी का फोकस ULIP और नॉन-ULIP प्रोडक्ट्स के मध्य संतुलन बनाने पर है। नॉन-PAR सेगमेंट में कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च किए गए हैं, जिन्हें बाजार से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। FY26 में कंपनी को 13-14% की APE (Annualized Premium Equivalent) और VNB (Value of New Business) वृद्धि की उम्मीद है। साथ ही VNB मार्जिन के 26-28% के बीच रहने की उम्मीद जताई गई है।
राइडर प्रोडक्ट की ग्रोथ अच्छी रही
अगस्त में कंपनी नए नॉन-ULIP प्रोडक्ट्स लॉन्च करेगी, जिससे मार्जिन में और सुधार की संभावना है। राइडर प्रोडक्ट्स भी लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं और कंपनी के मार्जिन को सपोर्ट कर रहे हैं। झिंगरन ने उम्मीद जताई कि नए IRDAI चेयरमैन इंडस्ट्री की चुनौतियों को समझेंगे और रेगुलेटरी माहौल में साथ मिलकर काम करेंगे
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



