Finbud Financial IPO: 6 नवंबर को बाजार में आ रहा धोनी फैमिली निवेश वाली कंपनी का IPO, जानें कितनी होगी कीमत और GMP की स्थिति
6 नवंबर 2025 को फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड (फाइनेंस बुद्धा) का आईपीओ निवशकों के लिए खुलने जा रहा है। यह एसएमई सेगमेंट का आईपीओ है। शुक्रवार को कंपनी ने प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है, जिससे निवेशक आवेदन कर सकेंगे।
(Finbud Financial IPO, Image Credit: MS Dhoni X)
- फाइनेंस बुद्धा IPO का कुल साइज 71.68 करोड़ रुपये।
- निवेशकों में एम एस धोनी फैमिली ऑफिस और आशीष कचौलिया शामिल।
- IPO का अधिकतम 50% हिस्सा QIBs के लिए आरक्षित।
Finbud Financial IPO: 6 नवंबर 2025 को फिनबड फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड, जिसे फाइनेंस बुद्धा के नाम से जाना जाता है, इसका एसएमई सेगमेंट में IPO खुलने जा रहा है। शुक्रवार को कंपनी ने प्राइस बैंड की घोषणा कर दी है। कंपनी में दिग्गज निवेशक आशीष कचौलिया और एम एस धोनी फैमिली ऑफिस का भी निवेश है। निवेशकों के लिए यह अवसर कंपनी के व्यवसाय में हिस्सेदारी लेने का मौका पेश करता है।
IPO का आकार और मकसद
Finbud Financial का IPO कुल 71.68 करोड़ रुपये का है। यह आईपीओ पूरी तरह से फ्रेश इश्यू पर आधारित है, यानी मौजूदा शेयरधारक शेयर नहीं बेच रहे हैं। इसका मतलब हुआ कि IPO से जुटाया गया पूंजी कंपनी अपने योजनाओं और विस्तार के लिए इस्तेमाल करेगी।
IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज
आईपीओ 6 नवंबर से शुरू होगा और 9 नवंबर तक खुला रहेगा। प्राइस बैंड 140 रुपये से 142 रुपये प्रति शेयर निर्धारित किया गया है। एक लॉट में 1,000 शेयर होंगे और रिटेल निवेशकों को कम से कम 2 लॉट यानी 2,84,000 रुपये निवेश करना होगा।
हिस्सेदारी का विवरण
IPO का अधिकतम 50 प्रतिशत हिस्सा क्वालीफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIBs) के लिए आरक्षित है। रिटेल निवेशकों के लिए कम से कम 35% और नॉन-इंस्टीट्यूशनल निवेशकों (NII) के लिए 15% हिस्सा रखा गया है।
फाइनेंस बुद्धा की वित्तीय स्थिति
कंपनी छोटे व्यवसायों और उपभोक्ताओं को सही बैंक और एनबीएफसी से लोन दिलवाने में मदद करती है। यह 30 राज्यों और 19,000 पिनकोड क्षेत्रों में काम कर रही है। वित्त वर्ष 2025 में कंपनी की आय 223 करोड़ रुपये रही, जबकि टैक्स के बाद प्रॉफिट 8.5 करोड़ रुपये दर्ज किया गया।
GMP की जानकारी
रिपोर्ट के मुताबिक, फाइनेंस बुद्धा का ग्रे मार्केट प्राइस वर्तमान में शून्य रुपये है। इसका मतलब है कि अभी ग्रे मार्केट में शेयर की मांग और ट्रेडिंग एक्टिविटी सीमित है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।
इन्हें भी पढ़ें:
- Tata Motors Ltd Share: Tata Motors के शेयरों की राह हुई साफ, निवेशक कर सकेंगे खरीदी और बिक्री, लिस्टिंग जल्द ही
- National Unity Day: एकता के प्रहरी सरदार पटेल की जयंती आज, इस दिन क्यों मनाते हैं राष्ट्रीय एकता दिवस और कैसे लेते हैं शपथ?
- Billionaire List: अमेरिकी अरबपतियों की उड़ गई नींद, मस्क, जुकरबर्ग और एलिसन की संपत्ति में भारी गिरावट

Facebook



