IPO News: रातों-रात मालामाल! नया IPO और उसका GMP इतना हाई कि निवेशक रह गए दंग

IPO News: रातों-रात मालामाल! नया IPO और उसका GMP इतना हाई कि निवेशक रह गए दंग

IPO News: रातों-रात मालामाल! नया IPO और उसका GMP इतना हाई कि निवेशक रह गए दंग

(IPO News, Image Credit: Meta AI)

Modified Date: July 24, 2025 / 01:30 pm IST
Published Date: July 24, 2025 1:30 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ओपनिंग डेट: 24 जुलाई 2025
  • GMP: ₹8 (मुनाफा 8.89%)
  • सब्सक्रिप्शन अब तक: 0.07 गुना (36.66 लाख आवेदन)

IPO News: शेयर मार्केट में आज एक और नया IPO की एंट्री हुई है। Brigade Hotel Venture ने 24 जुलाई से प्राइमरी मार्केट में अपना IPO ओपन किया है, जो 28 जुलाई तक निवेशकों के लिए खुला रहेगा। हालांकि इस आईपीओ को लेकर ग्रे मार्केट की प्रतिक्रिया कुछ खास उत्साहजनक नहीं दिख रही है। मौजूदा समय में इसका ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) केवल 8 रुपये पर दर्ज किया गया है, जिससे निवेशकों को लगभग 8.89 प्रतिशत का संभावित रिटर्न मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है।

IPO का प्राइस बैंड और लॉट साइज

Brigade Hotel Venture IPO का प्राइस बैंड 85 से 90 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक लॉट में 166 शेयर्स को रखा गया हैं, यानी निवेशकों को कम से कम 14,940 रुपये का निवेश करना होगा। इसमें रिटेल निवेशक अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकते हैं।

रजिस्ट्रार और लीड मैनेजर

Brigade Hotel Venture इस इश्यू के जरिए कुल 7,596,000 मिलियन शेयर्स जारी करने की योजना बनी रही है। इस आईपीओ का रजिस्ट्रार Kfin Technologies Limited है, जबकि लीड मैनेजर्स JM Financials और ICICI Securities हैं।

 ⁠

अलॉटमेंट और की लिस्टिंग तिथि

वहीं, अगर अलॉटमेंट की बात करें तो इसके लिए 29 जुलाई 2025 की तारीख को निर्धारित की गई है, जबकि शेयर बाजार में लिस्टिंग 31 जुलाई को संभावित है। अब तक इस आईपीओ को केवल 0.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इस आईपीओ के लिए 36.66 लाख से ज्यादा आवेदन किए जा चुके हैं, जिनमें से 27.67 लाख रिटेल निवेशक हैं। इससे स्पष्ट है कि निवेशकों की दिलचस्पी अभी सीमित दायरे में है।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।