IPO News: नया हफ्ता नए IPO, इन 4 कंपनियों के ऑपर होंगे ओपन, जानें किसका GMP सबसे जबरदस्त
IPO News: नया हफ्ता नए IPO, इन 4 कंपनियों के ऑपर होंगे ओपन, जानें किसका GMP सबसे जबरदस्त
(IPO News, Image Credit: IBC24 News Customize)
- 4 कंपनियों के IPO इस हफ्ते निवेश के लिए ओपन हो रहे हैं।
- IPO साइज ₹42 करोड़ से ₹1540 करोड़ तक फैले हुए हैं।
- सभी IPOs का GMP पॉजिटिव है, जो निवेशकों के लिए अच्छा संकेत है।
IPO News: निवेशकों के लिए नया सप्ताह बहुत खास होने वाला है क्योंकि बाजार में 4 नई कंपनियों के आईपीओ दस्तक देने वाला हैं। इनमें से दो कंपनियां मेनबोर्ड कैटेगरी से हैं, जबकि दो कंपनियां SME (स्मॉल एंड मिड साइज एंटरप्राइजेज) कैटेगरी से जुड़ी है। अगर आप इन कंपनियों में निवेश करने की योजना बना रहे हैं, तो पहले इनके बारे में विस्तार से अवश्य जान लें।
BlueStone Jewellery IPO
इस बड़े ब्रांड का आईपीओ का आकार 1540.65 करोड़ रुपये का है। कंपनी इसमें 1.59 करोड़ फ्रेश इक्विटी शेयर जारी करेगी और 1.39 करोड़ शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बेचे जाएंगे।
ओपनिंग तारीख: 11 अगस्त 2025
क्लोजिंग तारीख: 13 अगस्त 2025
प्राइस बैंड: 492 रुपये से 517 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 29 शेयर
न्यूनतम निवेश: 14,268 रुपये
GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम): 16 रुपये प्रति शेयर
Regaal Resources IPO
यह आईपीओ भी मेनबोर्ड का हिस्सा है और इसका साइज 306 करोड़ रुपये है। कंपनी इस ऑफर में 2.06 करोड़ नए शेयर और 94 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के तहत जारी करेगी।
ओपनिंग तारीख: 12 अगस्त 2025
क्लोजिंग तारीख: 14 अगस्त 2025
प्राइस बैंड: 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 144 शेयर
न्यूनतम निवेश: 13,824 रुपये
GMP: 22 रुपये प्रति शेयर
Mahendra Realtors IPO
यह SME सेगमेंट की कंपनी है और इसका आईपीओ का आकार 49.45 करोड़ रुपये का है। कंपनी 47.26 लाख फ्रेश शेयर और 10.91 लाख शेयर ऑफर फॉर सेल के जरिए बाजार में ला रही है।
प्राइस बैंड: 75 रुपये से 85 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 1600 शेयर
न्यूनतम निवेश: कम से कम 2 लॉट में निवेश जरूरी
GMP: 6 रुपये प्रति शेयर
Icodex Publishing Solutions IPO
यह भी एक SME सेगमेंट की कंपनी है और इसका आईपीओ 11 अगस्त को खुलेगा। इस ऑफर का कुल साइज 42.03 करोड़ रुपये का है और रिटेल निवेशक 13 अगस्त तक इसमें हिस्सा ले सकते हैं।
ओपनिंग तारीख: 11 अगस्त 2025
क्लोजिंग तारीख: 13 अगस्त 2025
प्राइस बैंड: 98 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर
लॉट साइज: 1200 शेयर
न्यूनतम निवेश: कम से कम 2 लॉट जरूरी
GMP: 2 रुपये प्रति शेयर
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



