Nifty Today 8 October: कमजोर ग्लोबल माहौल के बीच निफ्टी बना रॉकेट, लगातार 5वें दिन तेजी बरकरार

कमजोर वैश्विक संकेतों के बावजूद निफ्टी लगातार पांचवे दिन चढ़ा। मार्केट एक्सपर्ट्स के मुताबिक अब निफ्टी और सेंसेक्स कुछ समय के लिए कंसोलीडेशन मोड में जा सकता है। इसके बाद बाजार दोबारा तेजी पकड़ सकता है। यानी थोड़ा ठहराव के बाद फिर से तेजी संभव है।

Nifty Today 8 October: कमजोर ग्लोबल माहौल के बीच निफ्टी बना रॉकेट, लगातार 5वें दिन तेजी बरकरार

(Nifty Today 8 October, Image Credit: ANI News)

Modified Date: October 8, 2025 / 12:33 pm IST
Published Date: October 8, 2025 12:33 pm IST
HIGHLIGHTS
  • सेंसेक्स 227 और निफ्टी 50 अंक चढ़े
  • IT सेक्टर में 0.6% की बढ़त
  • रियल्टी और सरकारी बैंक शेयरों में गिरावट

Nifty Today 8 October: आज बुधवार, 8 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत सुस्त नजर आ रही है। वैश्विक बाजारों से मिले कमजोर संकेतों ने निवेशकों के मनोबल को प्रभावित किया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 227.04 अंक यानी 0.28% बढ़कर 82,153.79 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50.50 अंक या 0.20% की तेजी के साथ 25,158.80 पर कारोबार कर रहा था। इस दौरान लगभग 1,992 शेयरों में तेजी देखी गई, 1,287 शेयरों में गिरावट आई और 155 शेयरों में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ।

IT और कंज्यूमर सेक्टर में खरीदारी

अगर सेक्टोरल फ्रंट पर नजर डालें तो आईटी शेयरों ने बाजार में सबसे ज्यादा तेजी दिखाई। आईटी इंडेक्स 0.6% की छलांग लगाकर टॉप गेनर्स में शामिल हुआ। इसके अलावा, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और मीडिया सेक्टर के शेयरों में भी उछाल देखी गई। वहीं दूसरी ओर, रियल एस्टेट, एफएमसीजी और सरकारी बैंकों के शेयरों में नरमी देखी गई और इनमें गिरावट दर्ज हुई।

वैश्विक बाजारों में सतर्कता

ग्लोबल मार्केट्स में सतर्क माहौल देखने को मिल रहा है। अमेरिकी सरकार का शटडाउन अब दूसरे सप्ताह में पहुंच चुका है, जिससे जरूरी आर्थिक डेटा सामने नहीं आ पा रहे। इसके चलते बाजार में अनिश्चितता का माहौल बना हुआ है। महंगाई बढ़ने की आशंका और फेड द्वारा दरों में कटौती की उम्मीदें कमजोर पड़ने से, वॉल स्ट्रीट के सभी प्रमुख इंडेक्स कल लाल निशान में बंद हुए। इस बीच, सोने की कीमतें 4,000 डॉलर प्रति औंस के पार पहुंच गई हैं।

 ⁠

थोड़ा कंसोलीडेशन, फिर पकड़ेगा बाजार रफ्तार

मार्केट एक्सपर्ट्स के अनुसार, निफ्टी और सेंसेक्स में अब कुछ समय के लिए कंसोलीडेशन देखने को मिल सकता है। यानी बाजार थोड़ी देर स्थिर रहकर फिर से तेजी की राह पकड़ सकता है। एक्सपर्ट मानते हैं कि भारत की मजबूत आर्थिक स्थिति, अच्छा मानसून, जीएसटी में सुधार, आरबीआई का नरम रुख और ग्लोबल मार्केट में संभावित रिकवरी से मार्केट को सपोर्ट मिल सकता है।

ट्रेडर्स के लिए आज के अहम स्तर

कोटक सिक्योरिटीज के इक्विटी रिसर्च हेड के अनुसार, निफ्टी के लिए 25,050 से 24,950 का दायरा महत्वपूर्ण सपोर्ट जोन है। जब तक बाजार इन स्तरों से ऊपर बना रहेगा, तब तक तेजी कायम रह सकता है। वहीं, 25,200 और 25,275 के स्तर अहम रेजिस्टेंस माने जा रहे हैं। डे ट्रेडर्स के लिए सबसे बेहतर रणनीति गिरावट पर खरीदारी और ऊपर जाते ही मुनाफावसूली करने की रहेगी। एक्सपर्ट की सलाह है कि ट्रेडर 25,000-24,950 के दायरे में निफ्टी खरीदें, लक्ष्य 25,200 रखें और 24,900 के नीचे स्टॉप लॉस लगाएं।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

मैं 2018 से पत्रकारिता में सक्रिय हूँ। हिंदी साहित्य में मास्टर डिग्री के साथ, मैंने सरकारी विभागों में काम करने का भी अनुभव प्राप्त किया है, जिसमें एक साल के लिए कमिश्नर कार्यालय में कार्य शामिल है। पिछले 7 वर्षों से मैं लगातार एंटरटेनमेंट, टेक्नोलॉजी, बिजनेस और करियर बीट में लेखन और रिपोर्टिंग कर रहा हूँ।