NSDL IPO: NSDL IPO में बंपर कमाई का मौका! SBI-IDBI को 39,900% तक का फायदा, कभी 2 रुपये में खरीदा था शेयर
NSDL IPO: NSDL IPO में बंपर कमाई का मौका! SBI-IDBI को 39,900% तक का फायदा, कभी 2 रुपये में खरीदा था शेयर
(NSDL IPO, Image Credit: ANI News)
- NSDL IPO का साइज ₹4000 करोड़, 30 जुलाई को खुलेगा
- SBI को हो सकता है 39,900% का रिटर्न, IDBI को ₹1776 करोड़ का फायदा
- GMP ₹146, निवेशकों में जबरदस्त उत्साह और डिमांड
NSDL IPO: बुधवार, 30 जुलाई 2025 को नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का आईपीओ निवेशकों को लिए ओपन होने वाला है। वहीं, कंपनी इस पब्लिक ऑफर के तहत लगभग 4000 करोड़ रुपये जुटाने वाली है। अब खास बात यह है कि यह इश्यू ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इसमें कंपनी नई इक्विटी शेयर जारी नहीं कर रही, बल्कि मौजूदा निवेशक अपने शेयर बेच रहे हैं।
इन निवेशकों को मिलेगा जबरदस्त फायदा
वहीं, इस IPO से सबसे अधिक फायदा SBI, IDBI Bank, NSE और Union Bank of India जैसे पुराने शेयरधारकों को मिलेगा। क्योंकि, इन निवेशकों ने कभी NSDL के शेयर को बहुत ही कम कीमत यानी सिर्फ 2 रुपये से 12.28 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर खरीदे थे। अब जब IPO का प्राइस बैंड 760 रुपये से 780 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है, तो ये निवेशक हजारों गुना रिटर्न कमाने वाले हैं।
SBI ने शेयर कितने रुपये में खरीदा था?
दरअसल, SBI ने NSDL में 2 रुपये प्रति शेयर की दर से 40 लाख शेयर खरीदे थे, जिन पर कुल निवेश 80 लाख रुपये था। अब यही हिस्सेदारी करीब 320 करोड़ रुपये की हो सकती है यानी लगभग 39,900% रिटर्न। जबकि IDBI Bank ने 2 रुपये प्रति शेयर पर खरीदे गए शेयरों में से 2.22 करोड़ शेयर बेचकर 1776 करोड़ रुपये जुटाएगा।
क्या NSE ने भी NSDL में निवेश किया है?
वहीं, NSE ने कभी 12.28 रुपये प्रति शेयर पर NSDL में निवेश किया था, अब 1.8 करोड़ शेयर बेचकर 1418 करोड़ रुपये कमाने की स्थिति में है। जो अब लगभग 6415% का रिटर्न होगा। Union Bank of India को भी अपने 5.20 रुपये प्रति शेयर के निवेश पर 15,000% तक का मुनाफा मिल सकता है।
IPO का लॉट साइज और GMP
इस आईपीओ में एक लॉट में 18 शेयर होंगे, जिसकी कीमत न्यूनतम 13,680 रुपये होगी। ग्रे मार्केट में NSDL IPO का प्रीमियम 146 रुपये ट्रेड कर रहा है, जो निवेशकों के लिए आकर्षक बन गया है।
नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

Facebook



